100+{New} Best Motivational Shayari | मोटिवेशनल शायरी हिंदी

{50 Trending 2023 } Success Motivational Shayari : जिद्दी बनो,वहां तूफान भी हार जाता है,जहां कश्तियां जिद पे होती है..!Hello doston toh kese ho app sabhi log ek bar fir se app sabhi ka swagat hai shayarhindi.com par .  No 60 jarur padhna bhtt unique hai.

[ Best Motivational Shayari ]

(1)

Best Motivational Shayari
Best Motivational Shayari

जिद्दी बनो,
वहां तूफान भी हार जाता है
जहां कश्तियां जिद पे होती है..!

(2)

अगर एक हारा हुआ इंसान
हारने के बाद भी मुस्कूरा दें..
तो जितने वाला भी जीत की
खुशी खो देता है!!

(3)

Best Motivational Shayari
Best Motivational Shayari

जब आँखों में अरमान लिया
मंजिल को अपना मान लिया,
फिर मुश्किल क्या और आसान क्या
बस ठान लिया तो ठान लिया…

(4)

Best Motivational Shayari
Best Motivational Shayari

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंज़िल को पाने के लिए।

(5)

Best Motivational Shayari
Best Motivational Shayari

रुतबा युही बरकरार रहेगा
भले ही उजाड़ने वाले
दिन रात एक कर दे।

(6)

Best Motivational Shayari
Best Motivational Shayari

हालातो से हार जाऊ,
मैं वो इंसान नहीं

(8)

Best Motivational Shayari
Best Motivational Shayari

 

क्योंकि बात तो उन्हीं की होती है
जिनमें कोई बात होती है”

(9)

Best Motivational Shayari
Best Motivational Shayari

मिटता हुआ वजूद है एक तरफ,
एक तरफ ख्वाब है बहुत सारे।

(10)

Best Motivational Shayari
Best Motivational Shayari

जब दुनिया यह कहती है कि हार मान लो,
तब उम्मीद धीरे से कान में कहती है
कि एक बार फिर प्रयास करो ।

(11)

Best Motivational Shayari
Best Motivational Shayari

किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो

(12)

Best Motivational Shayari
Best Motivational Shayari

समय इंसान को सफल नहीं बनाता।
समय का सही इस्तेमाल इंसान को सफल बनाता है।

(13)

विकल्प बहुत मिलेंगे,
मार्ग भटकाने के लिए।
संकल्प एक ही रखना,
मंजिल तक जाने के लिए।

(14)

अगर आप किसी चीज के
सपने देख सकते हैं तो आप उसे
हासिल भी कर सकते हैं…!!

(15)

जितनी कठिन ये राते होंगी
उतना ही अच्छा तुम्हारा आने
वाला सवेरा होगा।

(16)

मत सोच की तेरा सपना
क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालो का इरादा
कभी अधुरा नहीं होता।

Killer Best  Motivational Shayari

(17)

लोगों की सलाह से रास्ते जरूर मिलते है,
लेकिन success तो खुद की
मेहनत और लगन से ही मिलती हैं।

(18)

इस दुनिया में आपका परिचय केवल
आपकी सफलता ही करवा सकती हैं ।

(19)

हर व्यक्ति किसी न किसी क्षेत्र में
Genius होता है किसी को जल्दी
पता चलता है तो किसी को देर से।

(20)

मुश्किलें हमें तब दिखाई
देती है जब हमारा ध्यान अपने
लक्ष्य पर नहीं होता…!!

(21)

किस्मत से ज्यादा अपनी काबिलियत पर भरोसा करो,
एक दिन तुम्हारे सपने जरूर पूरे होंगे।

(22)

कामयाब होने के लिए अपनी
मेहनत पर विश्वास करना होगा।
किस्मत तो जुए में आजमाई जाती है।

(23)

सब्र सब इंसान में नही होता है
औऱ जिसमे होता है
वह बहुत क़ामयाब होता है।

(24)

आपका लक्ष्य जितना बड़ा
होता जायेगा आपकी सफलता भी
उतनी बढ़ती चली जायेगी…!!”

(25)

कांटो पर चलने वाले अपनी मंजिल पर जल्दी पहुंचते हैं
क्योंकि कांटे कदमों की रफ्तार बढ़ा देते हैं..!!

(26)

भले देर से होगी लेकिन
कुछ लोगों से लाख गुना
बड़ी हैसियत होगी।

(27)

जिन्दगी मे खत्म होने जैसा
कुछ नही होता…
हमेशा एक नई शुरुआत
आपका इंतजार करती है..

(28)

जो व्यक्ति जीवन में कभी संघर्ष से परिचित नहीं होता ,
गवाह है कि वो कभी चर्चित नहीं होता .. !

(29)

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए,
विश्वास रखिए,
परिश्रम का फल सफलता हि है।

Best motivational shayari for study 
Best motivational shayari for UPSC 

(30)

रखो भरोसा अपनी मेहनत पर,
ना की अपनी किस्मत पर.
सपनो की तैयारी पूरी रखो,
फिर सफलता का स्वाद चखो

(31)

जिंदगी जीनी है तो तकलीफ तो होंगी
ही नही तो मरने के बाद जलने का
भी एहसास नही होता।

(32)

किस्मत से ज्यादा अपनी काबिलियत पर भरोसा करो ,
एक दिन तुम्हारे सपनें जरूर पूरा होंगे।

(33)

अगर ख्वाहिश कुछ अलग करने की है
तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है।

(34)

जिंदगी मिली है तो कुछ करके दिखाओ
अगर वक्त खराब है तो उसे बदल कर दिखाओ।

(35)

मुश्किल नही है कुछ दुनियां में
तू ज़रा हिम्मत तो कर ख़्वाब बदलेंगे
हक़ीक़त में तू ज़रा कोशिश तो कर।

(36)

क्यों रुक जाते हो 4 दिन की मेहनत के बाद
अरे वक्त लगता है बीज को फसल बनने में।

(37)

तुम बस अपने आप से मत हारना
फिर तुम्हें कोई नहीं हरा सकता।

[ Best Motivational Shayari ]

(38)

दुनिया में सबसे कीमती
गहना हमारा परिश्रम है
और जिंदगी में सबसे अच्छा
साथी हमारा आत्मविश्वास है..!!

(39)

जो लड़ सकते है खुद से
उनसे कौन लड़ पाएगा
खुद पर पा लें जो विजय
उन्हे ज़माना क्या हराएगा!

(40)

कठिन से कठिन समय की चुनौती भी,
केवल धैर्य और हिम्मत से जीती जा सकती है।

(41)

कमज़ोर वक़्त होता है व्यक्ति नही
माना कि आज तकलीफ़े बड़ी है
पर कल क़ामयाबी भी बड़ी होगी।

(42)

कुदरत ने सभी को हीरा बनाया है
जो जितना घिसेगा उतना ही चमकेगा।

(43)

आँखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है,
अरे यही समय है कुछ करने का मेरे दोस्त इसे खोना नहीं है..!!

(44)

यदि आप अपनी जिन्दगी में धीरे चलकर भी
कभी नहीं रूके तो यकीन मानिए
आप सबसे तेज चल रहे हैं।

(45)

जो व्यक्ति जीवन में कभी संघर्ष से परिचित नहीं होता,
इतिहास गवाह है कि वो कभी चर्चित नहीं होता।

(46)

सबकुछ मिलेगा ज़िन्दगी में
जब आप क़िस्मत से ज्यादा
मेहनत पर विश्वास करोगे।

(47)

तुम बस अपने आप से मत 
फिर तुम्हें कोई नहीं हरा सकता।

(48)

यूं जमीन पर बैठ के
क्यू आसमान देखता है,
पंखों को खोल यह जमाना
उड़ान देखता हैं..

(49)

हाथ की लकीरें सिर्फ सजावट बयां
करती हैं , किस्मत अगर मालूम
होती तो मेहनत कौन करता!

Inspiring best motivational shayari

best motivational shayari in english 

(49)

खुद की सेल्फी लेने से अच्छा है ,
खुद को ऐसा बनाओ कि लोग
आपके साथ सेल्फी लें !

(50)

मंजिले उन्हें नहीं मिलती जिनके ख्वाब बड़े होते हैं
बल्कि मंजिल उन्हें मिलती है जो ज़िद पर अड़े होते हैं!!

(51)

निकल पड़ा हूँ कामयाबी के सफर में
कितना वक्त लगेगा मुझे पता नहीं
मगर लौटूंगा वापस कामयाब होकर ही
ये मेरा आत्मविश्वास हैं घमंड नहीं।

(52)

मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू ज़रा कोशिश तो कर।

(53)

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

(54)

कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते है
जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते हैं !

(55)

विकल्प बहुत मिलेंगे,
मार्ग भटकाने के लिए।
संकल्प एक ही रखना,
मंजिल तक जाने के लिए।

(56)

मंजील चाहे जितनी भी ऊँची हो
रास्ते हमेशा अपने पैरो के निचे ही होते है।

(57)

खुद के ऊपर विश्वास रखो साहेब फिर देखना
एक दिन ऐसा आएगा घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका..

(58)

जिंदगी एक बार मिलती है बिल्कुल गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है
जिंदगी हर रोज मिलती है।

(59)

दुनिया एक दिन में नहीं बनी इसीलिए
आप भी अपने छोटे-छोटे लक्ष्य बनाइए
और उनको पूरा करते जाइए।

(60)

जो हो नही सकता,
वही तो करके दिखाना है।

(61)

जीतने और हारने वालों में बस फर्क इतना सा है,
वो हारने वालों ने हार मान ली और जीतने वालों ने हार नहीं मानी।

(62)

बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसों
हर हाल में चलना सीखो।

(63)

सफलता तब मिलती है
जब आपके सपने
आपके बहाने से बड़े हो जाते है..!!

(64)

कठिन समय कभी अंततः नही रहता,
रहते है तो सिर्फ वो लोग जो कठिन
समय को जड़ से उखाड़ फेंकते है।

best motivational shayari 2022
best motivational shayari in hindi 2022
best motivational shayari for students 

(65)

मैं वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो।

(66)

Struggle से कभी डरना नहीं चाहिए ,
क्योंकि ये भी एक कहानी है
जो Successful होने के बाद
सबको बतानी है ।

(67)

एक दिन अपने आप पर गर्व
करना है, तो आज हारी हुई
बाजी जीतनी ही होगी..

(68)

क्यों रुक जाते हो चार दिन की मेहनत् के बाद
समय लगता हैं बीज को फसल बनने में…!

best motivational shayari in hindi 

(69)

जँहा तक रास्ता दिख रहा है वहां तक चलिए,
आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद दिखने लगेगा।

(70)

इस दुनिया में तुम्हें सब कुछ मिल सकता है,
बस तुम्हें पाने की ज़िद होनी चाहिए

(71)

जब दुनिया कहती है कि
अब कुछ नहीं हो सकता वहीं सही समय होता हैं
कुछ कर दिखाने का।

(72)

आज रास्ता बना लिया है
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी।
हौसलों से भरी यह कोशिश
एक दिन जरूर रंग लाएगी।

(73)

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए,
विश्वास रखिए,
परिश्रम का फल सफलता ही है।

(74)

एक दिन शिकायत आपको वक्त से नही बल्कि खुद से होगी
कि एक खूबसूरत जिंदगी सामने थी
और आप दुनियादारी में उलझे रहे .. !!

(75)

किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए या तो
जान लगा दो या फिर जाने दो।

(76)

मुकाबला ऐसे करो कि
अगर हार भी जाओ तो
दूसरों की जीत से ज़्यादा
तुम्हारी हार के चर्चे हो..

(77)

अपनी ज़िन्दगी ऐसे जियो कि
अगर कोई आपकी बुराई करें,
तो लोग उस पर विश्वास न करें !!

(78)

कुछ इस तरह ज़िद करना सीखो
जो लिखा ही नहीं इस मुकद्दर
में उसे हासिल करना सीखो।

(79)

वक्त और हालात को तुम्हारे आगे
झुकना पड़े कुछ ऐसा कर गुजरो।

(80)

कभी हारने का इरादा हो तो
उन लोगो को याद कर लेना
जिन्होंने कहा था तुमसे ना होगा।

(81)

इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,
क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी है।

(82)

हाथ की लकीरों के चक्कर में
मत आइये जनाब किस्मत उनकी भी
होती हैं जिनके हाथ नहीं होते..!!

(83)

बहुत मेहनत लगती हैं साहब कोई
मुकाम पाने में और लोग पल भर में कह देते हैं कि कितना आसान था।

best motivational shayari for 2022
hindi best motivational shayari 2022
best motivational shayari in 2022 for upsc

(84)

अगर आप जिद्दी हो,
तो आप अपने हर सपने को
सच्चाई में बदल सकते हो ।

(85)

जीत पक्की हों तो कायर भी लड़ते
हैं बहादुर तो वो है जो हार पक्की हो
तो भी मैदान नहीं छोड़ते।

(86)

मेरा पानी उतरता देखकर
किनारे पर घर मत बनाना समंदर है
हम लौट कर जरूर आयेंगे।

(87)

ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देख कर,
कसम खाता हूं,
ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर..

(88)

उड़ा देती हैं नींदे कुछ जिम्मेदारियाँ घर की,
रात में जागने वाला हर शख्स आशिक़ नहीं होता !

(89)

सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आयेगी
लेकीन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा
जब कामयाबी शोर मचाएगी !

(90)

जो बनना है अपने दम पर बनो
दुसरो के दम पर तुम शेर तो
बन जाओगे लेकिन सर्कस वाले।

(91)

याद रखना अगर बुरे लोग
सिर्फ समझाने से समझ जाते,
तो बांसुरी बजाने वाला कभी
महाभारत नहीं होने देता।

(92)

आप जैसे है वैसे ही बने रहे और
अपनी मेहनत के दम पर इतने कामयाब हो जाये
की लोग आपको कॉपी करें..!

(93)

खोल दे पंख मेरे कहता परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पुरा आसमान बाकी है।

(94)

सब कुछ खोने के बाद भी अगर आप में हौसला है,
तो समझ लीजिए आपने कुछ नहीं खोया है …!

(95)

सिर्फ एक काम करो और
एक ही Profession रखो,
उसमे अपना सर्वश्रेष्ठ दो फिर देखना
सफलता आपको जरूर मिलेगी।

(96)

रास्ते मे लूट लेती है ये दुनिया अक्सर
उन्हें जिन्हें खुद की ताकत का अंदाज़ा नहीं होता।

(97)

अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो,
जब तक वो तुम्हारी कहानी ना लिख दे …!

(98)

किस्मत भी बादशाह उसी को बनाती हैं,
जो खुद कुछ करने का हुनर रखते हैं ।

(99)

अपनी लड़ाई अकेले ही लड़नी पड़ती है
सैलाब तो उमड़ता है जीत जाने के बाद

(100)

लोगों की सलाह से रास्ते जरूर मिलते है,
लेकिन success तो खुद की मेहनत और लगन से ही मिलती हैं।

(101)

यदि गुलाब की तरह
खिलना चाहते है तो
काँटों के साथ तालमेल की
कला सीखनी होगी!

(102)

कोई नहीं है इस दुनिया में…
बड़ा आदमी वह है जो अपने
पास बैठे इंसान को कभी
छोटा महसूस होने ना दे।

(103)

सपने आराम से सोकर देखे जाते हैं
पर इन्हें पूरा करने के लिए कई रातें
बिना सोएं मेहनत करनी पढ़ती हैं।

(104)

हार तब नहीं होती जब आप गिर
जाते हैं , हार तब होती है जब आप
उठने से इनकार कर देते हैं…

(105)

जिंदगी में उतार चढ़ाव का आना
बहुत जरूरी है क्योकी ECG में सीधी
लाइन का मतलब मौत ही होता है।

best motivational shayari for students 2022
hindi best motivational shayari
best motivational shayari in 2022

(106)

हमने तूफानों से घबराना
नहीं टकराना सीखा है।

(107)

जिद्दी बनो. वहां तूफान भी हार जाता है
जहां कश्तियां जिद पे होती है..!!

(109)

चाहे कितनी भी मुसीबत आ
जाए लेकिन मैं अपने लक्ष्य को
कभी नहीं छोडूंगा।

(110)

हाथ की लकीरें सिर्फ सजावट बयां
करती हैं , किस्मत अगर मालूम
होती तो मेहनत कौन करता!

(111)

खुद की सेल्फी लेने से अच्छा है ,
खुद को ऐसा बनाओ कि लोग
आपके साथ सेल्फी लें !

Must Read !

Amazing  Story “ Shiv Chalisa Pdf “

Thank You.

Doston aap sabhi ka bhtt dhanywaad hmare best motivational shayari blogpost ko pahne ke liye . doston comment jrur kare apke comment se hamara hausla badhta hai . Hm apke liye ese hi majedar or dhuwadar jokes and  shayari laate rehege .

( shayarhindi sigining off…… )

 

Image of Best motivational Shayari in English/Best motivational Shayari in English/Image of जुनून मोटिवेशनल शायर/जुनून मोटिवेशनल शायरी/Image of Motivational Shayari for Students/Motivational Shayari for Students/Image of खतरनाक मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन/खतरनाक मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन/Image of जीवन आधारित मोटिवेशनल शायर/जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी/motivational shayari 2 line/गर्ल्स मोटिवेशनल शायरी/

Leave a Comment