2023 {New} Propose Shayari In Hindi | प्रपोज शायरी

100 {New} Propose Shayari In Hindi :- तू खफा है मुझसे जमाने के लिए,क्या कुछ नहीं किया हमने तुम्हें मनाने के लिए।तेरे सिवा कुछ नहीं मेरे पास खोने के लिए,इक तेरा प्यार ही है अनमोल मेरे लिए . Hello guys welcome to shayarihindi.com . aaj hum apke liye laye h bht hi khas sad shayari for boys . No 50 subse unique hai


Propose Shayari In Hindi !

Propose Shayari In Hindi
Propose Shayari In Hindi

हमें चाँद 🌛 जैसा चेहरा देखने की इज़ाज़त दे दो 😊 ,
😊हमें एक प्यारी 😍 सी शाम सजाने की इज़ाज़त दे दो …
हमें कैद 🤫 कर लो आपकी मोहब्बत ❣️ की जाल में ,
या हमें आपको मोहब्बत 😘करने की इज़ाज़त दे दो … ।। 💘

Propose Shayari In Hindi
Propose Shayari In Hindi

दिल हम तभी गवा
बैठे थे
जब आपको पहली बार
देखा था
पास आपके आने की हिम्मत
नहीं हुई
इसलिए आपकी और मैने गुलाब
फैका था

Propose Shayari In Hindi
Propose Shayari In Hindi

तेरे साथ रहते रहते तेरी चाहत सी हो गई,
तुझसे बात करते-करते हमें तेरी आदत सी हो गई,
एक पल भी ना मिले तुमसे तो बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमें ना जाने कब मोहब्बत सी हो गई!
Happy Propose Day

Propose Shayari In Hindi
Propose Shayari In Hindi

ऐ मेरी जान ऐ ग़ज़ल
क्यों आपकी चाहत ना करू

सांस रुक जाए मेरी अगर
आपसे मोह्ब्बत ना करू

sad shayari for boys 

Propose Shayari In Hindi
Propose Shayari In Hindi

मेरे दिल ♥️ की बात सुन 👂 लो जरा ,
साथी 🤝 अपनी राहों का हमे 😊 चून लो जरा …
प्यार 💘 करेंगे तुम्हे हर कदम के साथ ,
यकीन नहीं 🤨 तो तुम आजमा लो जरा 😍

Propose Shayari In Hindi
Propose Shayari In Hindi

 

बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी
तु जहा जाएगा में वहाँ-वहाँ आऊँगी
साया तो छोड़ जाता है साथ अँधेरे में
लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी

Propose Shayari In Hindi
Propose Shayari In Hindi

ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं,
जब तक है मेरी जिंदगी,
हम तुम्हारे साथ होना चाहते हैं

Propose Shayari In Hindi
Propose Shayari In Hindi

फिज़ा ☁️ में महकती शाम हो तुम ,
प्यार ♥️ में झलकता 🍻 जाम हो तुम …
सीने 🤗 में छिपाए फिरते है हम यादें 💭 तुम्हारी ,
इसलिए मेरी जिंदगी 🌎 का दूसरा नाम हो तुम 😊

Propose Shayari In Hindi
Propose Shayari In Hindi

बेज़ार हो चुके हैं बहुत दिल-लगी से हम,
बस हो तो उम्र भर न मिलें अब किसी से हम

Propose Shayari In Hindi
Propose Shayari In Hindi

याद रुकती नहीं, रोक पाने से,
दिल मानता नहीं किसी के समझाने से,
रुक जाती है। धड़कन आपके भूल जाने से,
इसलिए आपको याद करते हैं मैसेज के बहाने से

 

 

कुछ सोचता हु तो आपका
खयाल आता है
कुछ बोलता हु तो आपका
नाम आता है
कब तक मैं छुपाऊ आपसे
दिल की बात
आपकी हर अदा पर हमे बोहोत
प्यार आता है

Propose Shayari In Hindi
Propose Shayari In Hindi

 

लोग कहते है तुम क्यों अपने,
प्यार का इज़हार नहीं करते.
हम ने कहा जो लब्जों में बयां हो जाये,
सिर्फ़ उतना हम किसी से प्यार नहीं करते

Propose Shayari In Hindi
Propose Shayari In Hindi

दिल बडा़ लालची होता है इसे इश्क भर होने से,
तसल्ली नही मिलती बार बार इज़हार भी चाहिए

Propose Shayari In Hindi
Propose Shayari In Hindi

दीवानों के जैसे करते 😜 हो शरारत😘 ,
हमको तो पता है, तेरे दिल ❤️ की हकीकत …
समझो ना ज़रा तुम, मौसम 🌀 का इशारा ,
ऐसे तो अकेले, ना होगा गुज़ारा 😍🌹

Propose Shayari In Hindi
Propose Shayari In Hindi

थक सा गया है मेरी चाहतों का वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगे तो इजहार नहीं करता

Propose Shayari In Hindi
Propose Shayari In Hindi

राख होने लगीं जल जल के तमन्नाएँ मगर,
हसरतें कहती हैं कुछ और भी अरमाँ होंगे

Propose Shayari In Hindi
Propose Shayari In Hindi

ख्वाब खोदे तो तेरी याद के खंडहर निकले,
खुद में डूबे तो तेरी जात के अन्दर निकले

Propose Shayari In Hindi
Propose Shayari In Hindi

ना हमें आपको खोना है
ना आपकी याद में रोना है
जब तक रहेगी ये ज़िंदगी
हमें आपके साथ होना है

Propose Shayari In Hindi
Propose Shayari In Hindi

मेरे दिल ♥️ की बात सुन 👂 लो जरा ,
साथी 🤝 अपनी राहों का हमे ?? चून लो जरा …
प्यार 💘 करेंगे तुम्हे हर कदम के साथ ,
यकीन नहीं 🤨 तो तुम आजमा लो जरा 😍

Propose Shayari In Hindi
Propose Shayari In Hindi

मेरी पनाह 🤗 में आ कर तो देखो,
हमसे ❤️ दिल लगा कर तो देखो …
प्यार तुम्हारे लिए मेरे 💞 दिल में इतना,
दामन छोटे पड़ 🤭 जाए तुम्हारे,
बस एक बार 👀 नजर से नजर मिला कर तो देखो … ।। 🌹🌹

Propose Shayari In Hindi
Propose Shayari In Hindi

तेरे श्रृंगार में शामिल हो मेरा भी हिस्सा,
तेरे चेहरे पर मै भी कहीं तिल हो जाऊं

 

दिल जोर से धड़कने 💓 लगता है आपके मुस्कुराने से,
यादें नहीं रुकती आपके 😣 रोकने से …
इसलिए, कहना चाहता हूं प्रपोज 🌹डे के बहाने से ,
क्या हाथ 🤝 थामोगी मेरा लड़कर इस प्यार के दुश्मन जमाने से … ।। ❤️

 

मोहब्बत की कीमत कमी चुकाई नहीं जाती,
हो जाये अगर मोहब्बत तो छिपाई नही जाती,
वक्त के रहते मोहब्बत का इजहार कर दो,
वरना वक्त के बाद मोहबत जताई नही जाती

 

दिल ❣️ करता है जिंदगी 😍 तुझे दे दु ,
जिंदगी की सारी खुशियां 😊 तुझे दे दु …
दे दे अगर तू मुझे भरोसा 🤝 अपने साथ का ,
तो यकीन मान 🤨 अपनी सांसे भी तुझे दे दु 💘💞

 

एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद सा,
और एक जिद हमारी चाँद पाने की

 

 

लबो को रखना चाहते है खामोश,
पर दिल कहने को बेकरार है,
मोहब्बत है तुमसे हा मोहब्बत बेशुमार है

 

मेरी हर धड़कन में 😍 जिक्र है तुम्हारा,
मेरी हर साँस 👃 पे नाम है तुम्हारा ❤️ …
तुम बसे हो 💞 दिल में कुछ ऐसे ,
की हर लम्हा एहसास 🤗 बस होता है तुम्हारा 💐

 

नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं,
पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं,
न जाने क्या कशिश हैं चाहत में,
के कोई अनजान भी हमारी,
ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं।

 

दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं
कैसे कहे कि तुमसे प्‍यार नहीं
कुछ तो कसूर है आपकी आखों का
हम अकेले तो गुनहगार नहीं

 

छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर,
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नही

 

तेरी आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते

 

खुलकर ये बात स्वीकार करता हूं,
कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं,
आज प्रपोज डे है इसीलिए,
अपने प्यार का इजहार करता हूँ

 

छुप छुप कर क्यूँ पढ़ते हो अल्फ़ाजों को मेरे,
सीधे दिल ही पढ़ लो सांसों तक तुम ही हो

 

आगाज-ए-जवानी का दौर भी अजीब था,
नसें काटी गई थी इजहार-ए-मोहब्बत मे

 

कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दिदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेव़फा ये जुब़ान इजहार कर बैठा

 

 

पता है मेरी याद तुझे हर पल ⏳ आएगी,
शायद तुझे पसंद 😜नहीं लेकिन दुनिया तुझे मेरी 👫 बंदी बुलाएगी ….
कहती तेरे आने या जाने से मुझे 😏 कोई मतलब नहीं,
एक बार तेरे सामने आ गया 👨 तो तेरी आँखे आंसू रोक 😭 नहीं पाएंगी

 

पूरी दुनिया मे सबसे जुदा सा है वो,
हमने जिसे चाहा खुदा सा है वो

 

खुलकर ये बात स्वीकार करता हूं,
कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं,
आज प्रपोज डे है इसीलिए,
अपने प्यार का इजहार करता हूँ

 

उनकी निगाहें 👀 क्या कमाल करती है ,
कभी हकीकत 🤫 तो कभी अफसाना बयां करती हैं … 😍
थम सी जाती है उस पल धड़कने , 💓
जब उनकी झुकी पलकें 👀 मोहब्बत का इजहार करती है

 

हमारी इक चाहत बरसों पुरानी है,
ये बात अब हमें तुमको बतानी है।
सदियों से अधूरी इक प्यार की कहानी है,
मुझे संग तेरे पूरी जिंदगी बितानी है

 

प्यार क्या है ना पूछों तुम मुझसे,
क्या बताने से मान जाओगे,
यूं बताने से फायदा भी नहीं,
कर के देखो तो जान जाओगे

 

ल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं

 

हर समय 🕦 मुझे साथ 🤝 तेरा चाहिए ,
तन्हा है हर लम्हा 😍 बस एहसास 🤗तेरा चाहिए …
जिंदा हूं अब तक, क्योंकि इकरार तेरा चाहिए , 😘😉
ए-जान मुझे तो बस जीने के लिए प्यार 💞 तेरा चाहिए

 

 

आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है,
कुछ भी कहे यह दुनिया गम नहीं,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है

 

ज़बाँ ख़ामोश मगर नज़रों में उजाला देखा,
उस का इज़हार-ए-मोहब्बत भी निराला देखा

 

तोड़ दो न वो कसम 🤞 जो खाई हैं,
कभी कभी याद 🤔 कर लेने में क्या बुराई हैं ?? …
याद आप को किये बिना 🤗 रहा भी तो नहीं जाता,
दिल ❤️ में जगह आपने ऐसी जो बनाई हैं 💞 .. ।। 🌹🌹

 

हमने तो तुझे उसी दिन ही जान मान लिया था,
जिस दिन मेरे दिल ने तुझे छुपके से देख लिया था

 

इजहार गर जुबां से हो तो मजा क्या है,
चाहने वाला जो निगाहों को पढ़े तो बुरा क्या है

 

इश्क़-ए-आरज़ू तुम्हें भी है हमसे,
इज़हार तुम करो तो इशारा हम भी करें

Propose Shayari In Hindi !

नाम क्या दूँ मैं अपनी दीवानगी को,
बेचैनी दिल की तड़पने लगी है,
इस रवानगी से में क्या कहूँ,
जो हर पल तुम्हे याद करने लगी है

 

दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया है दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है

 

प्यार क्या है ना पूछों तुम मुझसे,
क्या बताने से मान जाओगे,
यूं बताने से फायदा भी नहीं,
कर के देखो तो जान जाओगे।

 

इजहार नहीं करोगे तो,
इंतजार ही करते रह जाओगे

 

दुनिया 🌎 जहाँ को मैं बस भूल जाना चाहता हूँ 🤔 ,
समाज की सरहदों को पार कर जाना चाहता हूँ 😍 …
हो जाऊँ मैं इस दुनिया की भीड़ 😯 में किसी और का , 😉
उससे पहले ही मैं बस तुम्हारा हो जाना चाहता हूँ … ।। 💍😍

 

आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती हैं …
आपकी याद बहुत बेकरार करती हैं ..
जाते जाते कहीं भी मुलाकात हो जाये आप से …
तलाश आपको ये नज़र बार बार करती हैं

 

 

एक बात सुन पगली,
कभी मेरी आँखों मे आँखें मत मिलाना,
फिर मत कहना ना चाहते हुए
भी तुमसे प्यार हो गया

 

 

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा है जब से तुम्हें मैंने मेरे सनम
सिर्फ तुम्हारा दीदार करने को दिल चाहता हैं

 

फूल तो क्या काँटे को भी गले लगा लेंगे,
खुशियों का कारवां तुम्हारे लिए सजा देंगे,
बना लो मुझे अपने ज़िन्दगी का हिस्सा हाँ कहके,
तेरी लिए धरती तो क्या स्वर्ग भी ठुकरा देंगे

 

तुम्हारी निगाहे क्या कमाल करती है,
कभी हकीकत तो कभी अप्साने बया करती है,
थम्सी जाती है उस पल धरकने,
जब तुम्हारी झुकी पल्के मोहब्बत का इज़हार करती है

 

तुझसे ऐतबार करना है,
दिलो जान से प्यार करना है,
ख्वाहिश ज्याद नहीं बस इतनी है मेरी,
की हर लम्हे में तुझे अपना बना के रखना है

 

इंतेज़ार इज़हार इबादत सब तो किया मैंने,
और कैसे बताऊं तुझसे इश्क़ कितना किया मैंने

 

आँखों 👀 में रहा दिल में ❤️ उतरकर नहीं देखा,
कश्ती के मुशाफिर 🌊 समंदर नहीं देखा …
पत्थर 🗿कहता है मुझे मेरा 💞 चाहने वाला,
मैं 🕯️मोम हूँ उसने मुझे छु कर 😍नहीं देखा

 

दिलबर 😍 की दिल 💞 लगी में ,
दिल 💘 अपना खो चुके है …
कल तक तो खुद के थे , 😯
आज आपके हो चुके है 😘😊

 

मुझे तो आदत है तुम्हें याद करने की,
अगर हिचकियाँ आये तो माफ करना

 

शकल हमारी कुछ ख़ास नहीं
पर दिल हम खूबसूरत
रखते है
इसलिए सुरत पे नहीं लोग तो
हमारी सीरत पे मरा करते है

 

मेरी हर ख्वाहिश तुम हो,
मेरी चाहत मेरा प्यार तुम हो,.
तुम समझ न पाओ शायद इस बात को
पर मेरी जिंदगी मेरे जीने की वजह तुम हो

 

हमारी इक चाहत बरसों पुरानी है,
ये बात अब हमें तुमको बतानी है।
सदियों से अधूरी इक प्यार की कहानी है,
मुझे संग तेरे पूरी जिंदगी बितानी है

 

आपके हाथ को पकड़कर
चलना है मुझे
दिल में बस आपकी तस्वीर को
रखना है मुझे
मेरी हर दुआ में आपको खुदा
बनाना है मुझे
इतना जान लो सिर्फ आपको बस आपको ही
चाहना है मुझे

 

दो पल का चैन उम्र भर की बेक़रारी है,
किसी ने बताया था मुहब्बत जानलेवा बिमारी है

 

मेरी हर सांस ?? में तेरा नाम बसा है ,
रूठने 😔 की तेरी अदा पर हम फिदा हैं 😍 …
प्रपोज डे के दिन 🌹 माफ कर दे जो मेरी खता है 🙏
मेरे दिल ❤️ में तो बस इक तेरा ही नाम लिखा है,
तेरे बिन मेरी जिंदगी का हर इक ⏳ लम्हा सजा है।
हैप्पी प्रपोज डे … ।। 🌹🌹🌹

 

 

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जाएँगे बिन तेरे ये जवाब उनका था

 

 

ऐसे जुड़ जाओ मेरी जान मेरी तक़दीर के सात,
जैसे मशहूर हो रांझे की वफ़ा हीर के सात।

 

दुनिया 🌎 जहाँ को मैं बस भूल जाना चाहता हूँ 🤔 ,
समाज की सरहदों को पार कर जाना चाहता हूँ 😍 …
हो जाऊँ मैं इस दुनिया की भीड़ 😯 में किसी और का , 😉
उससे पहले ही मैं बस तुम्हारा हो जाना चाहता हूँ

 

हर वक्त बस तुम्हें ही याद करते हैं,
तुम सलामत रहो इक यही फरियाद करते हैं।
हर रोज तुम्हारे मोहब्बत का इंतजार करते हैं,
क्या नहीं पता तुम्हें कि हम तुमने कितना प्यार करते हैं

 

तुझसे ऐतबार करना है,
दिलो जान से प्यार करना है,
ख्वाहिश ज्याद नहीं बस इतनी है मेरी,
की हर लम्हे में तुझे अपना बना के रखना है

 

छोटी सी ज़िन्दगी है
तेरे साथ जीना चाहता हु
कुछ नहीं चाहिए रब से
बस आपके प्यार की दुआ मांगता हु

 

तुम्हारी निगाहे 😘 क्या कमाल करती है ,
कभी हकीकत तो कभी अप्साने 😅 बया करती है …
थम्सी जाती है उस पल ⌛ धडकने ,
थम्सी जाती है उस पल धरकने 🤔
जब तुम्हारी झुकी 😌 पल्के मोहब्बत ❤️ का इज़हार करती है

 

कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा
दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया है दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है

 

 

तेरे दिल को सजायेंगे अपने अरमान देकर,
तेरे लबो को हसाएंगे अपनी मुस्कान देकर,
प्यार की कसम तुझे कबर से भी उठा लाएंगे,
तेरे जिस्म में हम अपनी सारी जान देकर

 

दूरियों से ही एहसास होता है कि,
नज़दीकियाँ कितनी ख़ास होती है

 

 

ना मैं तुम्हें खोना 💃 चाहता हूँ,
ना तुम्हारी याद में रोना 😭 चाहता हूँ,
जब तक ज़िन्दगी हैं… मैं तुम्हारे साथ 👫 रहूँगा,
बस यही बात तुम्हें कहना चाहता हूँ.
आई लव यू 🤟

 

दिल ने तुझको चुन लिया है,
तुम भी इसको चुन लो ना

 

बहते अश्को की 😢 जुबां नहीं होती,
कभी लब्ज़ो 😌 में मोहब्बत बया नहीं होती ❤️ ,
मिले जो प्यार 😍 तो कदर करना,
क्यों की किस्मत 🤲 हर किसी पे महेरबान नहीं होती🌹💐

 

दीवानों के जैसे करते 😜 हो शरारत😘 ,
हमको तो पता है, तेरे दिल ❤️ की हकीकत …
समझो ना ज़रा तुम, मौसम 🌀 का इशारा ,
ऐसे तो अकेले, ना होगा गुज़ारा 😍🌹

 

याद कर लेना मुझे तुम कोई भी जब पास न हो,
चले आएंगे एक आवाज़ में भले हम ख़ास न हों

 

तुम्हारी हँसी 😊 मरहम होगा मेरे घाव पर ,
क्या कहती हो सवार होगी साथ मेरे प्यार के नाव पर … ।। 🤔😍♥️

 

बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी

 

हमें चाँद 🌛 जैसा चेहरा देखने की इज़ाज़त दे दो 😊 ,
😊हमें एक प्यारी 😍 सी शाम सजाने की इज़ाज़त दे दो …
हमें कैद 🤫 कर लो आपकी मोहब्बत ❣️ की जाल में ,
या हमें आपको मोहब्बत 😘करने की इज़ाज़त दे दो … ।। 💘

 

जिंदगी शुरू ❤️ होती है रिश्तों 🤝 से ,
रिश्ते शुरू होते है 😍 प्यार से …
प्यार शुरू होता है 🤗 अपनों से,
और अपने शुरू होते है 🌹आप से ” … ।। ??

 

तुझे चाहा तो बहुत इजहार न कर सकी
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सकी,
तूने माँगा भी तो अपनी जुदाई माँगी
और हम थे कि तुझे इंकार न कर सकी

 

जहा भी नज़र घुमाओगे
हमही नज़र आएँगे
फिर जितना हमसे मुह मोडोगे
उतना ही हम याद आयेंगे

 

मोहब्ब्बत के एहसास ने हम दोनों को छुआ था,
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था

 

चाह कर भी इश्क़-ए-इज़हार जो हम कर ना सके,
हमारी ख़ामोशी पढ़ लो तुम और क़ुबूल कर लो हमें

 

तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो,
तेरी मुस्कुराती आंखें कभी नम न हो।
दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन न हो,
जब मेरे साथ तुम न हो

 

 

दिलो जान से करेंगे हिफाजत उसकी,
साहब बस एक बार वो कह दे कि अब में अमानत हू तेरी

 

 

ऐ मेरी जान – ए – गजल,
क्यों तेरी चाहत ना करू ?
सास रुक जाए अगर,
तुझसे मोहब्बत ना करू

 

ज़बाँ ख़ामोश मगर नज़रों में उजाला देखा,
*उस का इज़हार-ए-मोहब्बत भी निराला देखा

 

तेरी ज़रूरत है ज़िन्दगी में मेरी,
तेरी चाहत है ज़िन्दगी में मेरी,
कुछ न मिले तो जी लेंगे,
पर तू न मिली तो नही चले गी ज़िन्दगी मेरी

 

 

दिलो जान से करेंगे हिफाजत उसकी,
साहब बस एक बार वो कह दे कि अब में अमानत हू तेरी

 

 

तन्हाइयों में उनको ही याद करते हैं,
वो सलामत रहे यही फरियाद करते है,
हम उनकी ही मोहबत का इंतज़ार करते है,
उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं

 

 

याद रुकती नही रोक पाने से.
दिल मानता नही किसी क समझाने से.
रुक जाती है धड़केने आपको भूल जाने से.
इसलिये आपको याद करते है जीने के बहाने से

 

 

कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से,
वो बात मुंह जबानी कह देंगे।

 

ऐसा नहीं कि मुझे तुझसे नहीं प्यार,
दीवानी हूं तेरी, मुझे इस बात से भी नहीं इनकार।
बस प्रपोज डे का था मुझको इतने समय से इंतजार,
हां, आज मैं खुलकर कहती हूं मुझे तुमसे है प्यार

 

 

सीने में जो दब गये हैं,
वो ज़ज्बात क्या कहें,
खुद ही समझ लीजिए,
अब हर बात क्या कहें

 

 

कितनी तकलीफ है इस एहसास में,
मुझे उसके इजहारे ,इश्क़ बिना ही मर जाना है

 

 

मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम ना दे
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे
मेरी एक सांस ऐसी नही जो तेरा नाम ना ले

 

 

कुछ कहने को दिल करता है,
जिसे कहते हुए डर लगता है,
आज propose day है कह ही डालते हैं,
हम तुम्हे दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं

 

एक दिन कह लीजिए,
जो कुछ है दिल में आप के,
एक दिन सुन लीजिए,
जो कुछ है हमारे दिल में

 

जिस इजहार ए प्यार की सरकार सब कर रहे हैं तैयारी,
उसी दिन विरान हो गई थी कितनो की हसती खेलती दुनिया सारी

 

तेरी जुदाई के लम्हें मुझे बेकरार करते हैं ,
मेरे हालात मुझे लाचार करते हैं …
कैसे कहें कि हम तुमसे प्यार हैं,
चलो आज हम तुमसे प्यार का इज़हार करते हैं … ।।

 

फूलों 🎕 पर जैसे पड़ती बारिश की बौछार है,
चमकने को जैसे फूल भी तैयार है…
उसी तरह मेरा दिल भी बेकरार है,
तू ही बता मै क्यों न कहूं कि तुझसे कितना प्यार है

 

थम सी जाती हैं उस पल धड़कने,
जब उनकी झुकि पलके मोहब्बत का इज़हार करती

 

मै सिर्फ दो लोगो से ही प्यार करता हूँ,
एक तो मेरी माँ जिन्होंने मुझे जन्म दिया,
और दूसरी वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया।

 

दिल में राज छिपा है दिखाऊं कैसे,
हो गया है प्यार आपसे बताऊँ कैसे,
दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल पर,
जो नाम दिल में है उसे मिटाऊं कैसे

Must Read !

Amazing  Story “ Shiv Chalisa Pdf 

Thank You.

Doston aap sabhi ka bhtt dhanywaad hmare Propose Shayari In Hindi  | 2023 | blogpost ko pahne ke liye . doston comment jrur kare apke comment se hamara hausla badhta hai . Hm apke liye ese hi majedar or dhuwadar jokes and  shayari laate rehege .

( shayarhindi sigining off…… )

 

Image of 2 line propose shayari in English,
2 line propose shayari in English,
Image of Funny Propose Shayari in Hindi,
Funny Propose Shayari in Hindi,
Image of Propose shayari marathi,
Propose shayari marathi,
2 line propose shayari in hindi,
propose shayari in hindi english,
first time love propose shayari in hindi,
propose shayari in hindi for girlfriend,
propose shayari for gf,

Leave a Comment