{Best 2023} Beti Papa Quotes in Hindi :-बस बेटी की ख़ुशी ही इसका ख़्वाब होता है,किसी ने सच ही कहा है बाप-बाप होता है।!Hello guys welcome to shayarhindi.com . aaj hum apke liye laye h bht hi khas sad shayari for boys . No 50 subse unique hai
Beti Papa Quotes in Hindi | 2023

एक बाप जब बेटी के सर पर हाथ रखता है,
तो बेटी के सर का सारा बोझ अपने सर ले लेता है।

बस बेटी की ख़ुशी ही इसका ख़्वाब होता है,
किसी ने सच ही कहा है बाप-बाप होता है।

बेटी और पिता का रिश्ता ही ऐसा होता है वो
अपना-अपना ख्याल नहीं रखते बल्कि एक दूसरे का ख़याल रखते हैं।

बेटी की किसी ख्वाहिश पर एतराज़ नहीं करता,
वो पिता ही है जो बेटी को कभी नाराज़ नहीं करता।

बेटी के पैरों में कहीं पत्थर न चुभ जाए ,
यही सोच-कर बाप बेटी को सर पर बैठाए चलता रहता है।

रिश्ता हो तो बाप बेटी जैसा वो ख्वाहिश नहीं बताती की पिता परेशान न हो,
और पिता बेटी के परेशान होने से पहले ही ख्वाहिश पूरी कर देता है।

हर ख्वाहिश का हर पल ख़याल रखता है,
वो पिता अपना मन भारी रख कर हर बार बेटी का दिल रखता है।

अपने सपनों को अधूरा छोड़ बेटी का हर ख़्वाब पूरा लरता है,
कोई लड़का नहीं कर सकता उस लड़की के लिए ऐसा जो उसका बाप करता है।

बेटी चाहे जितंनी बड़ी हो जाए,
पर पिता की अपनी बेटी को ले
कर चिंता और प्यार कभी कम नहीं होता।

बेटी न हो कोई फूल हो,
जैसे पूरे घर को वो हरा भरा रखती है।

पिता और बेटी का रिश्ता अजीब है,
मिलते भी नसीब से है और बिछड़ भी नसीब से जाते हैं।
बेटी दूसरे घर जा कर भी पिता का हाल पूछती रहती है.
और कुछ बेटे ऐसे होते हैं जो एक घर
में रह कर भी पिता से बात नहीं करते।
हर बेटी की पहचान होता है पिता,
हर बेटी का अरमान होता है पिता,
बेटियों के लिए पूरा आसमान होता है पिता।
जब अपनी प्यारी सी गुड़ियाँ को
एक पिता अपने कंधे पर बिठाकर घूमता हैं तो,
तो दुनिया के सारे गम वो आसानी से भूल जाता है।
पिता का सम्मान होती हैं बेटियां,
पिता का सर कभी भी झुकने नहीं देती हैं बेटियां।
जब भी बिटिया हार मान कर बैठ जाती है
तो उसे अपने पिता द्वारा की दी गयी जीत की सीख याद आ जाती हैं।
पिता के सर का बोझ नहीं बल्कि
पिता के सर का ताज होती हैं बेटियां।
बेटियां भले ही सीख जाए चलना,
उन्हें फिर भी बाप की गोद से उतरने का मन नहीं करता।
पिता के दिल के करीब अगर कोई शक्श रहता हैं
तो वह हैं उसकी प्यारी बिटिया।
पिता बेटी के लिए एक जादूगर से
कम नहीं हर गम को चुटकियों में दूर कर देता है।
बेटी कितनी भी बड़ी हो जाये लेकिन
अपने पिता का कहा वह कभी नहीं टालती।
चली जाए चाहे बेटी पराए घर पर,
पिता का घर कभी बेटी के लिए पराया नहीं होता।
वो बेटी ही हैं जो अपने पिता की जायदाद
से ज्यादा अपने पिता को चाहती हैं।
यूँ तो पिता अपने ग़मों का ज़िक्र अपनी जुबां पर भी नहीं लाता,
पर बेटी की विदाई पर चाह कर भी अपने आंसू नहीं रोक पाता
पिता को चाहे कितनी भी थकान क्यों ना हो,
अपनी बेटी का हस्ता हुआ चेहरा देख उसकी सारी थकान दूर हो जाती हैं।
बाप-बेटी का रिश्ता खुदा के
द्वारा दिया गया सबसे सुंदर रिश्ता हैं।
पिता को यूँ तो हर छोटी बात पर गुस्सा आ जाता है,
पर बेटी की गलतयों को वह नज़रअंदाज़ कर देता है।
एक पिता अपनी बेटी की तकलीफ उतना नहीं
समझ पाता जितनी तकलीफ बेटी अपने पिता की समझ पाती हैं।
घर का बड़ा होना ज़रूरी नहीं होता,
जिसके घर में बेटी है वो हर पिता धनवान है।
बेटियां शादी के बाद परायी जरूर हो जाती हैं
लेकिन अपने पिता के दिल से वो कभी परायी नहीं हो पाती।
Beti Papa Quotes in Hindi | 2023
ख्वाहिशे चाहे कितनी भी हो लेकिन
एक पिता अपनी बेटी की हर ख्वाहिश पूरी करता हैं
कई रिश्तो में खट्टास आती हैं,
लेकिन एक पिता और बेटी का ही रिश्ता ऐसा हैं
जिसमे सदैव मिठास रहती है।
अपनी बेटी के सभी अरमानो को पूरा
करने का फर्ज एक पिता सदैव पूरा करता हैं।
पिता का साया जब तक बेटी के उप्पर होता हैं,
तब तक कोई भी मुसीबत उसका बाल भी बाका नहीं कर सकती हैं।
एक पिता ने कभी अपनी बेटी के लिए कमी नहीं होने दी,
आंसू आने से पहले ही पोंछ दिए उसने कभी भी बेटी की आँखों में नमी नहीं होने दी।
जो माँगा वो लाकर दिया जो नहीं खरीद सकता था
वो मांग कर क़र्ज़ पर लिया,
एक पिता अपनी बेटी के लिए कुछ भी कर सकता है।
पिता की उदासी को
पड़ना बेटियां बखूभी जानती हैं।
अपने पिता की मुस्कान होती हैं बेटी,
पिता का सबसे ज्यादा ख्याल रखती हैं बेटी।
एक लड़की की ज़िन्दगी में कभी दुःख न आते,
अगर बेटी को बाप से अलग हो कर यूँ दूसरे घर जाना न पड़ता।
पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया का सबसे
अनमोल और एहम रिश्ता होता हैं।
हर पिता अपनी बेटी का ख़याल
एक फूल की तरह रखता है
शायद तभी हर लड़की अपने
पति में अपने पिता को ढूंढती है
बेटी वो फूल है आँगन का जिसे देख
कर पिता के होंठ मुस्कुराते है और जीवन महक जाता है
पिता की दवाई की याद पिता को खुद नहीं होती,
पर बेटियां शादी के बाद भी रोज़ एक बार
पिता को फ़ोन कर दवाई और अपनी याद रोज़ दिला देती है
क्यों न करे हर बेटी शादी के लिए एक शहज़ादे की उम्मीद,
हर पिता अपनी बेटी को शहज़ादी बना कर ही तो रखता है।
वो तो शादी करवाना फ़र्ज़ होता है
पिता का वरना पिता का बस चले तो
वो अपनी बेटी को कभी खुद से दूर ही ना जाने दे
खिल उठती है पिता की बाहें
जब बेटी अपनी हंसी की आवाज़ करती है,
किसी ने सच ही कहा है बेटियां
जब तक पिता के घर होती है राज करती है।
इतना प्यार करते हैं
बाप और बेटी एक दूसरे से की,
तब तक तक मुस्कुराते रहते हैं
जब तक एक दूसरे की आँखों में आंसू न देख ले
बचपन से पिता की मुस्कराहट का बेटियां कारण होती है,
और शादी के बाद उसके आंसुओं
का ये पिता का धर्म निभाना भी मुश्किल का काम है
शादी के बाद लड़की का नाम बदल जाता है,
जिम्मेदारियां बदल जाती है,
पर पिता के लिए जज़्बात नहीं बदलते।
पिता के चेहरे पर मुस्कराहट का
बड़ा अच्छा ख़याल रखती है बेटियां,
पिता की एक आहात पर उनके
मन की बात समझ जाती है बेटियां
पिता के जीवन का सफर संवर जाता है,
जब बेटियां उस सफर में साथ होती हैं
एक पिता का गर्व और गुरूर होती हैं बेटियां,
दुःख में डूबा रहता है वो पिता जिस से दूर होती है बेटियां
हर पिता को अपनी बेटी पर नाज़ इतना होता है की,
हर पिता अपनी बेटी को बहुत नाज़ों से पालता है
रीत ये बड़ी कठोर है ज़माने की
जिस बेटी को पिता ने पलकों पर बैठा कर पाला होता है,
उसी को शादी के बाद नज़रों से दूर करना पड़ता है
Must Read !
Amazing Story “ Shiv Chalisa Pdf “
Thank You.
Doston aap sabhi ka bhtt dhanywaad hmare Beti Papa Quotes in Hindi | 2023 | blogpost ko pahne ke liye . doston comment jrur kare apke comment se hamara hausla badhta hai . Hm apke liye ese hi majedar or dhuwadar jokes and shayari laate rehege .
( shayarhindi sigining off…… )
Image of Father Daughter Quotes in Hindi,
Father Daughter Quotes in Hindi,
Image of Papa beti quotes in english,
Papa beti quotes in english,
Image of Beti Quotes in Hindi,
Beti Quotes in Hindi,
Image of Father-daughter quotes short,
Father-daughter quotes short,
पापा बेटी शायरी इन हिंदी,
papa beti status hindi,
पिता और बेटी पर कविता,
बाप बेटी के रिश्ते quotes,