Best 120+ Cute romantic love Shayari for GF
| Hindi | 2022
love shayari for gf : Hello doston app sabhi ka ek bar fir se sawagat hain shayarhindi.com pr . Aaj hum apke liye laye hai apki gf k liye bht sari romantic shayari for gf blogpost . doston is blogpost me apko bhtt sari flirting gf shyari milegi . aap in shayari ko kahi bi use kr skte h without any CR . dostnon app sabki ki gf jarur hogi ap onko impress karne k liye aap is shayari for gf ka use kr skte skate hain . doston agar apko shyari bhtt pasand hai toh ap hmareHome page ko jarur vistit kare . No 80 jarur padhna bhtt khas hain
How to be a Shayar ?
[ Romantic love shayari for gf ]
(1)
😚👀🥰💞💟
जाने क्यों डूब जाता हूँ हर बार इन्हें देख कर,
इक दरिया हैं या पूरा समंदर हैं तेरी आँखें।
😚👀🥰💞💟
(2)
😚👀🥰💞💟
निगाहों से कत्ल कर दे न हो तकलीफ दोनों को,
तुझे खंजर उठाने की मुझे गर्दन झुकाने की।
😚👀🥰💞💟
(3)
😚👀🥰💞💟
बहुत बेबाक आँखों में ताल्लुक टिक नहीं पाता,
मोहब्बत में कशिश रखने को शर्माना जरूरी है।
😚👀🥰💞💟
(4)
😚👀🥰💞💟
मैं डर रहा हूँ तुम्हारी नशीली आँखों से,
कि लूट लें न किसी रोज़ कुछ पिला के मुझे।
😚👀🥰💞💟
(5)
😚👀🥰💞💟
साकी को गिला है कि उसकी बिकती नहीं शराब,
और एक तेरी आँखें हैं कि होश में आने नहीं देती।
😚👀🥰💞💟
(6)
😚👀🥰💞💟
सुबह तो हो गई पर ये अभी आँख भारी है,
ख्बाव कोई नशे सा अब तक आँखों में है।
😚👀🥰💞💟
(7)
😚👀🥰💞💟
एक सी शोखी खुदा ने दी है हुस्नो–इश्क को,
फर्क बस इतना है वो आंखों में है ये दिल में है।
😚👀🥰💞💟
click below for more !
mohabbat pr shayari
cute shayari for boyfriend
sad poetry on life
Kiler motivational shayari
best study shayari for student
(8)
😚👀🥰💞💟
एक सी शोखी खुदा ने दी है हुस्नो-इश्क को,
फर्क बस इतना है वो आंखों में है ये दिल में है।
😚👀🥰💞💟
(9)
😚👀🥰💞💟
उसकी कुदरत देखता हूँ तेरी आँखें देखकर,
दो पियालों में भरी है कैसे लाखों मन शराब।
😚👀🥰💞💟
(10)
😚👀🥰💞💟
मस्त आंखों पर घनी पलकों की छाया यूँ थी,
जैसे कि हो मैखाने पर घरघोर घटा छाई हुई।
😚👀🥰💞💟
[ shayari for gf ]
(11)
😚👀🥰💞💟
लोग कहते हैं जिन्हें नील कंवल वो तो क़तील,
शब को इन झील सी आँखों में खिला करते है।
😚👀🥰💞💟
(12)
😚👀🥰💞💟
अदा निगाहों से होता है फर्जे-गोयाई,
जुबां की हद से जब शौके–बयां गुजरता है।
😚👀🥰💞💟
(13)
😚👀🥰💞💟
कभी बैठा के सामने पूछेंगे तेरी आँखों से,
किसने सिखाया है इन्हें हर दिल में उतर जाना।
😚👀🥰💞💟
beautyfull shayari for girlfriend in hindi
(14)
😚👀🥰💞💟
रात बड़ी मुश्किल से खुद को सुलाया है मैंने,
अपनी आँखों को तेरे ख्वाब का लालच देकर।
😚👀🥰💞💟
(15)
😚👀🥰💞💟
खुलते हैं मुझ पे राज कई इस जहान के,
उसकी हसीन आँखों में जब झाँकता हूँ मैं।
😚👀🥰💞💟
(16)
😚👀🥰💞💟
जाती है इस झील की गहराई कहाँ तक,
आँखों में तेरी डूब के देखेंगे किसी रोज।
😚👀🥰💞💟
(17)
😚👀🥰💞💟
अदा से देख लो जाता रहे दिल का,
बस इक निगाह पे ठहरा है फ़ैसला दिल का।
😚👀🥰💞💟
(18)
😚👀🥰💞💟
अब तक मेरी यादों से मिटाए नहीं मिटता,
भीगी हुई इक शाम का मंज़र तेरी आँखें।
😚👀🥰💞💟
(19)
💞💓💑💘💟
तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू,
इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में।
💞💓💑💘💟
[ Girlfriend shayari ]
(20)
💞💓💑💘💟
दिल लेके मुफ्त कहते हैं कुछ काम का नहीं,
उल्टी शिकायतें हुईं अहसान तो गया।
💞💓💑💘💟
(21)
💞💓💑💘💟
चाहे तुम बंद कर लो दिल के दरवाजे सारे,
हम दिल मे उतर जायेंगे कलम के सहारे।
💞💓💑💘💟
(22)
💞💓💑💘💟
सोचता हूँ कि तेरे दिल में उतर के देखूँ,
क्या बसा है जो मुझे बसने नहीं देता।
💞💓💑💘💟
(23)
💞💓💑💘💟
कोई नहीं करता अब इम्दाद मेरे दिल की,
दुश्मन तो दुश्मन अपने भी तड़पाते हैं।
💞💓💑💘💟
(24)
💞💓💑💘💟
चलो दिल की अदला-बदली कर लें,
तड़प क्या होती है समझ जाओगे।
💞💓💑💘💟
(25)
💞💓💑💘💟
इश्तेहार दे दो कि ये दिल खाली है,
वो जो आया था किरायेदार निकला।
💞💓💑💘💟
(26)
💞💓💑💘💟
हादसे कुछ दिल पे ऐसे हो गये,
हम समंदर से भी गहरे हो गये।
💞💓💑💘💟
(27)
💞💓💑💘💟
बहुत आसान है पहचान इसकी,
अगर दुखता नहीं तो दिल नहीं है।
💞💓💑💘💟
(28)
💞💓💑💘💟
दिल ने मानी नहीं मेरी वरना,
मैं तुम्हे भूलने के हक़ में था।
💞💓💑💘💟
(29)
💞💓💑💘💟
दाग़-ए-दिल से भी रौशनी न मिली,
ये दिया भी जला के देख लिया।
💞💓💑💘💟
deep love shayari for gf
first love sad shayari for girlfriend in hindi
deep love sad shayari for gf
(30)
💞💓💑💘💟
ले गया छीन के कौन आज तेरा सब्र-ओ-करार,
बेक़रारी तुझे ऐ दिल कभी ऐसी तो न थी।
💞💓💑💘💟
(31)
💞💓💑💘💟
मानिंद-ए-शमां यूँ तो जले हैं तमाम उम्र,
लेकिन हमारे दिल के अँधेरे न कम हुए।
💞💓💑💘💟
(32)
💞💓💑💘💟
ये कह के दिल ने मेरे हौसले बढ़ाए हैं
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं।
💞💓💑💘💟
(33)
💞💓💑💘💟
दिल चुराकर आप तो बैठे हुए हैं चैन से,
ढूढ़ने वाले से पूछे कोई क्या जाता रहा।
💞💓💑💘💟
(34)
💞💓💑💘💟
आज भी कितना नादान है दिल समझता ही नहीं,
बाद बरसों के उन्हें देखा तो दुआएँ माँग बैठा।
💞💓💑💘💟
(35)
💞💓💑💘💟
अब उसके साथ रहूँ या फिर उस से किनारा कर लूँ,
जरा ठहर जा ऐ दिल मैं ये फैसला दोबारा कर लूँ।
💞💓💑💘💟
(36)
💞💓💑💘💟
एक हसरत थी कि कभी वो भी हमें मनाये,
पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठा ही नहीं।
💞💓💑💘💟
(37)
💞💓💑💘💟
दिया खामोश है लेकिन किसी का दिल तो जलता है,
चले आओ जहाँ तक रोशनी मालूम होती है।
💞💓💑💘💟
(38)
💞💓💑💘💟
दिया खामोश है लेकिन किसी का दिल तो जलता है,
चले आओ जहाँ तक रोशनी मालूम होती है।
💞💓💑💘💟
(39)
💞💓💑💘💟
बुत भी रखे हैं नमाजें भी अदा होती हैं
दिल मेरा दिल नहीं अल्लाह का घर लगता है।
💞💓💑💘💟
first love shayari for girlfriend in hindi
sad romantic shayari for gf 2022
(40)
💞💓💑💘💟
अच्छी सूरत पे गजब टूट के आना दिल का,
याद आता है हमें हाय… ज़माना दिल का,
इन हसीनों का लड़कपन ही रहे या अल्लाह,
होश आता है तो याद आता है सताना दिल का।
💞💓💑💘💟
[ Love shayari in hindi for girlfriend ]
(41)
💞💓💑💘💟
ये दिल लेते ही शीशे की तरह पत्थर पे दे मारा,
मैं कहता रह गया ज़ालिम मेरा दिल है, मेरा दिल है,
हजारो दिल मसल कर पाँवों से झुँझला के फ़रमाया,
लो पहचानो तुम्हारा इन दिलों में कौन सा दिल है।
💞💓💑💘💟
(42)
💞💓💑💘💟
अजीब रंग का मौसम चला है कुछ दिन से,
नजर पे बोझ है और दिल खफा है कुछ दिन से,
वो और था जिसे तू जानता था बरसों से,
मैं और हूँ जिसे तू मिल रहा है कुछ दिन से।
💞💓💑💘💟
(43)
💞💓💑💘💟
उनके हाथों ने छू लिया होगा मुझको,
वरना पत्थर दिल कहाँ पिघलते हैं।
💞💓💑💘💟
(44)
💞💓💑💘💟
दिल को इसी फ़रेब में रखा है उम्रभर,
इस इम्तिहां के बाद कोई इम्तिहां नहीं।
💞💓💑💘💟
(45)
💞💓💑💘💟
दिल को इसी फ़रेब में रखा है उम्रभर,
इस इम्तिहां के बाद कोई इम्तिहां नहीं।
💞💓💑💘💟
(46)
💞💓💑💘💟
मुझ को मज़ा है छेड़ का दिल मानता नहीं,
गाली सुने बग़ैर सितमगर कहे बग़ैर।
💞💓💑💘💟
sad romantic shayari for gf in hindi 2022
emotional romantic shayari for gf in hindi
(47)
💞💓💑💘💟
कौन सी बात नई ऐ दिल-ए-नाकाम हुई,
शाम से सुबह हुई सुबह से फिर शाम हुई।
💞💓💑💘💟
(48)
💞💓💑💘💟
कौन सी बात नई ऐ दिल-ए-नाकाम हुई,
शाम से सुबह हुई सुबह से फिर शाम हुई।
💞💓💑💘💟
(49)
💞💓💑💘💟
फिरते हुए किसी की नज़र देखते रहे हम,
खून-ए-दिल होता रहा मगर देखते रहे हम।
💞💓💑💘💟
(50)
💞💓💑💘💟
दिल मेरा भी कम खूबसूरत तो न था,
मगर मरने वाले हर बार सूरत पे ही मरे।
💞💓💑💘💟
flirt shayari for gf in english
(51)
💞💓💑💘💟
राज़-ए-हक़ीकत जानने वाले देखिये क्या कहते हैं,
दिल को मेरा दिल नहीं उनकी तमन्ना कहते हैं।
💞💓💑💘💟
(52)
💞💓💑💘💟
तुम्हारा दिल मेरे दिल के बराबर हो नहीं सकता,
वो शीशा हो नहीं सकता ये पत्थर हो नहीं सकता।
💞💓💑💘💟
(53)
💞💓💑💘💟
अभी कमसिन हो रहने दो कहीं खो दोगे दिल मेरा,
तुम्हारे ही लिए रक्खा है ले लेना जवाँ हो कर।
💞💓💑💘💟
(54)
💞💓💑💘💟
किसी के दिल में क्या छुपा है
ये बस खुदा ही जानता है,
दिल अगर बेनकाब होता
तो सोचो कितना फसाद होता।
💞💓💑💘💟
Gf k liye shayari
sad romantic shayari for gf in hindi
(55)
💞💓💑💘💟
हाल-ए-दिल तो खुल चुका है
हर शख्स पर,
हाँ मगर इस शहर में
इक बेखबर भी देखा है।
💞💓💑💘💟
(56)
💞💓💑💘💟
तेरे रोने से उन्हें कोई
फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल
जिनके चाहने वाले ज्यादा हो
वो अक्सर बे दर्द हुआ करते हैं।
💞💓💑💘💟
(57)
💞💓💑💘💟
मोहब्बत की गवाही
अपने होने की ख़बर ले जा,
जिधर वो शख़्स रहता है
मुझे ऐ दिल उधर ले जा।
💞💓💑💘💟
(58)
💞💓💑💘💟
किसी का क्या जो क़दमों पर जबीं-ए-बंदगी रख दी,
हमारी चीज थी हमने जहाँ जानी वहाँ रख दी,
जो दिल माँगा तो वो बोले ठहरो याद करने दो,
जरा सी चीज़ थी हमने न जाने कहाँ रख दी।
💞💓💑💘💟
(59)
💞💓💑💘💟
अनजाने में ये दिल न जाने क्या कर बैठा,
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा,
इस ज़मीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता,
और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा।
💞💓💑💘💟
(60)
💞💓💑💘💟
मुमकिन अगर हो सके तो वापस कर दो,
बिना दिल के अब हमारा दिल नहीं लगता।
💞💓💑💘💟
romantic lines for gf in hindi
sad romantic shayari for gf
(61)
💞💓💑💘💟
खेलना अच्छा नहीं किसी के नाज़ुक दिल से,
तुम जाओगे जब कोई खेलेगा तुम्हारे दिल से।
💞💓💑💘💟
click below for more !
Junun bhari shayari
Latest shayari for gf
Kabristaan bedtime horror stories
Royal Dabbang hindi status shayari .
Chaturai par shayari for What’s app status .
मनहूस पर शायरी hindi shayar .
Positive Quotes in Hindi for life
Motivational shayari
(62)
💞💓💑💘💟
हजारों ना-मुकम्मल हसरतों के बोझ तले,
ऐ दिल तेरी हिम्मत है, जो तू धड़कता है।
💞💓💑💘💟
(63)
💞💓💑💘💟
रूकता भी नहीं ठीक से चलता भी नहीं,
यह दिल है कि तेरे बाद सँभलता ही नहीं।
💞💓💑💘💟
(64)
💞💓💑💘💟
कुछ ठोकरों के बाद नज़ाक़त आ गई मुझ में,
अब दिल के मशवरों पे मैं भरोसा नहीं करता।
💞💓💑💘💟
(65)
💕💞🥺💗💖
ख्वाहिश तो थी मिलने की
पर कभी कोशिश नहीं की,
सोचा जब खुदा माना है उसको
तो बिन देखे ही पूजेंगे।
💕💞🥺💗💖
(66)
💕💞🥺💗💖
ये नज़र चुराने की आदत
आज भी नहीं बदली उनकी,
कभी मेरे लिए ज़माने से और
अब ज़माने के लिए हमसे।
💕💞🥺💗💖
(67)
💕💞🥺💗💖
खुश किस्मत होते है वो जो
तलाश बनते है किसी की,
वरना पसंद तो कोई भी
किसी को भी कर लेता है।
💕💞🥺💗💖
(68)
💕💞🥺💗💖
हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए,
तेरा छोड़ जाना तो महज़ बहाना बन गया।
💕💞🥺💗💖
(69)
💕💞🥺💗💖
मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर,
उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया।
💕💞🥺💗💖
shayari for gf in english
(71)
💕💞🥺💗💖
तेरा मेरा इश्क है ज़माने से कुछ जुदा,
एक तुम्हारी कहानी है लफ्जों से भरी,
एक मेरा किस्सा है ख़ामोशी से भरा।
💕💞🥺💗💖
(72)
💕💞🥺💗💖
उसे लगता है कि उसकी चालाकियाँ
मुझे समझ नहीं आती,
मैं बड़ी खामोशी से देखता हूँ
उसे अपनी नजरों से गिरते हुए।
💕💞🥺💗💖
(73)
💕💞🥺💗💖
कहानी बस इतनी सी थी
तुम्हारी हमारी मोहब्बत की,
मौसम की तरह तुम बदल गए,
फसल की तरह हम बरबाद हो गए।
💕💞🥺💗💖
(74)
💕💞🥺💗💖
अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी,
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे।
💕💞🥺💗💖
sad romantic shayari for gf
(74)
💕💞🥺💗💖
गुमनामी का अँधेरा कुछ इस तरह छा गया है,
कि दास्ताँ बन के जीना भी हमें रास आ गया है।
💕💞🥺💗💖
(75)
💕💞🥺💗💖
पता नहीं कब जाएगी तेरी लापरवाही की आदत,
पगली कुछ तो सम्भाल कर रखती मुझे भी खो दिया।
💕💞🥺💗💖
(76)
💕💞🥺💗💖
पता नहीं कब जाएगी तेरी लापरवाही की आदत,
पगली कुछ तो सम्भाल कर रखती मुझे भी खो दिया।
💕💞🥺💗💖
(77)
💕💞🥺💗💖
आज़ाद कर दूंगा तुमको अपनी मोहब्बत की क़ैद से,
करे जो हमसे बेहतर कदर पहले वो शख्स तो ढूँढो।
💕💞🥺💗💖
(78)
💕💞🥺💗💖
उसके चले जाने के बाद हम मोहब्बत नहीं करते किसी से,
छोटी सी जिन्दगी है किस किस को अजमाते रहेंगे।
💕💞🥺💗💖
(79)
💕💞🥺💗💖
हम तो उनकी हर ख्वाइश पूरी करने का वादा कर बैठे थे,
हमें क्या पता हमें छोडना भी उनकी एक ख्वाइश थी।
💕💞🥺💗💖
shayari for gf in hindi
unique best shayari for gf
(80)
💕💞🥺💗💖
बस एक मेरा ही हाथ नहीं थामा उसने,
वरना गिरते हुए कितने ही संभाले उसने।
💕💞🥺💗💖
(81)
💕💞🥺💗💖
बस एक मेरा ही हाथ नहीं थामा उसने,
वरना गिरते हुए कितने ही संभाले उसने।
💕💞🥺💗💖
(82)
💕💞🥺💗💖
कितना वाकिफ थी वो मेरी कमजोरी से,
वो रो देती थी,
और मैं हार जाता था।
💕💞🥺💗💖
(83)
💕💞🥺💗💖
हमारे दिल से आज धुआँ निकल रहा है,
लगता है उसने मेरे ख्वाबों को जला डाला है।
💕💞🥺💗💖
(84)
💕💞🥺💗💖
बिछड़ना है तो यूँ करो रूह से निकल जाओ,
रही बात दिल की तो उसे हम देख लेंगे।
💕💞🥺💗💖
unique shayari for gf by shayarhindi.com
romantic love hindi shayari for gf
(85)
💕💞🥺💗💖
तूने मेरा आज देख के मुझे ठुकराया है,
हमने तेरा गुजरा कल देख के मोहब्बत की थी।
💕💞🥺💗💖
(86)
💕💞🥺💗💖
बताओ है कि नहीं मेरे ख्वाब झूठे,
कि जब भी देखा तुझे अपने साथ देखा।
💕💞🥺💗💖
(87)
💕💞🥺💗💖
मोहब्बत नहीं है क़ैद मिलने या बिछड़ने की,
ये इन खुदगर्ज़ लफ़्ज़ों से बहुत आगे की बात है।
💕💞🥺💗💖
(88)
💕💞🥺💗💖
हाल जब भी पूछो खैरियत बताते हो,
लगता है मोहब्बत छोड़ दी तुमने।
💕💞🥺💗💖
(88)
💕💞🥺💗💖
उसे रास ही न आई मेरी मोहब्बत वरना
मैं उसे जीते जी ख़ुदा बना देता।
💕💞🥺💗💖
sad romantic shayari for gf 2022
unique shayari for gf in hindi
(89)
💕💞🥺💗💖
कितना मासूम सा लगता है लफ्ज़ मोहब्बत,
और इस लफ्ज़ से मिलती हैं सज़ाएं कितनी।
💕💞🥺💗💖
(90)
💕💞🥺💗💖
कितने तोहफे देती है ये मोहब्बत भी,
रुस्वाई अलग जुदाई अलग तन्हाई अलग।
💕💞🥺💗💖
(91)
💕💞🥺💗💖
यह मोहब्बत भी ठंड जैसी होती है,
लग जाये तो बीमार कर देती है।
💕💞🥺💗💖
(92)
💕💞🥺💗💖
मोहब्बत अब समझदार हो गयी है,
हैसियत देख कर आगे बढ़ती है।
💕💞🥺💗💖
(93)
💕💞🥺💗💖
हकीकत में खामोशी कभी भी चुप नहीं रहती,
कभी तुम ग़ौर से सुनना बहुत किस्से सुनाती है।
💕💞🥺💗💖
unique shayari for gf
(94)
💕💞🥺💗💖
जो दिल के आईने में हो वो ही प्यार के काबिल है,
वरना दीवार के काबिल तो हर तस्वीर होती है।
💕💞🥺💗💖
(95)
💕💞🥺💗💖
वो जब पास मेरे होगी तो शायद कयामत होगी,
अभी तो उसकी तस्वीर ने ही तबाही मचा रखी है।
💕💞🥺💗💖
(96)
💕💞🥺💗💖
खुदा का शुक्र है कि उसने ख्वाब बना दिये,
वरना तुम्हें देखने की तो हसरत रह ही जाती।
💕💞🥺💗💖
(97)
💕💞🥺💗💖
कमाल का ताना देती है वो अक्सर मुझे,
कि लिखते तो खूब हो समझा भी दिया करो।
💕💞🥺💗💖
(98)
💕💞🥺💗💖
हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालूम हुआ,
अनकही बात को किस तरह सुना जाता है।
💕💞🥺💗💖
(99)
💕💞🥺💗💖
हर एक लकीर एक तजुर्बा है साहब,
झुर्रियां चेहरों पर यूँ ही आया नही करती।
💕💞🥺💗💖
(100)
💕💞🥺💗💖
दिल में खुशी हो तो छलक जाती हैं,
मुस्कुराहटें वजह की मोहताज नहीं होती।
💕💞🥺💗💖
(101)
💕💞🥺💗💖
मैं भी कभी हँसता खेलता मुस्कुराता था,
कल एक पुरानी तस्बीर में देखा खुद को।
💕💞🥺💗💖
heart broke shayari for gf
(102)
💕💞🥺💗💖
आज मैंने दिल को थोड़ा साफ़ किया,
कुछ को भुला दिया कुछ को माफ़ किया।
💕💞🥺💗💖
(103)
💕💞🥺💗💖
लूटेगें लोग बड़े इत्मिनान से तुझको तुम्हारे लहजे से शराफत झलकती है।
💕💞🥺💗💖
(104)
💕💞🥺💗💖
झूठ कहूँ तो लफ़्ज़ों का दम घुटता है,
सच कहूँ तो लोग खफा हो जाते हैं।
💕💞🥺💗💖
(105)
💕💞🥺💗💖
देखते हैं अब क्या मुकाम आता है साहब,
सूखे पत्ते को इश्क़ हुआ है बहती हवा से।
💕💞🥺💗💖
(106)
💕💞🥺💗💖
अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा,
जहाँ लोग मिलते कम झांकते ज़्यादा है।
💕💞🥺💗💖
(107)
ना🍃 पेशी होगी, न गवाह💮 होगा !!
अब जो 📵भी हमसे 🫀उलझेगा !!
बस👫 सीधा तबाह 🙏होगा !!
best shayari for gf in hindi 2022
sad romantic shayari for gf in hindi
(108)
बहुत💯 मुश्किल है मुझे✌️ गिराना दोस्त !!
मैंने चलना 😍ही ठोकरों से🤳 सीखा है !!
(109)
हमे मिटा 😀सके वो जमाने 😭में दम नहीं !!
जमाना 🤳हमसे है हम 💯जमाने से नही !!
(110)
हम प😍र उंगलियां सोच♥️ समझकर उठाना !!
हम नवाब🧏 हैं मारते नही मार ♥️डालते हैं !!
(111)
उन ❣️हवाओं से भी जल्द 👉सामना होगा !!
जो आजकल👅 हमारे खिलाफ👫 चल रही हैं !!
😚👀🥰💞💟
Thank You.
Doston aap sabhi ka bhtt dhanywaad hmare shayari for gf blogpost ko pahne ke liye . doston comment jrur kare apke comment se hamara hausla badhta hai . Hm apke liye ese hi majedar or dhuwadar jokes and shayari laate rehege .
( shayarhindi sigining off…… )