150+ killer motivational shayari 2022
| Inspirational Shayari & status |
Motivational shayari : Hello doston toh kese ho app sabhi log ek bar fir se app sabhi ka swagat hai shayarhindi.com par . Aaj Hum apke liye laye ek esa blogpost jo apko apne jivaan k bhhut se kathin situation me help Motivational shayari . Doston hum sub k life me koi na koi esa point jarur aata h jaaha hm bilkul tut jate hai or hme ki ummid bi nahi dikhai deti . oos situation me Hme kuch ummid ki jarurat hoti hai doston aaj ye blogpost apka wo ummid bnaega apka wo sahara banega . toh seatbelt ko tight kriye or bane rhiye hmare sath shayarhindi.com par doston agr apko hindi shayri me intrest hai toh hmare website to jarur visit karen . No 60 jarur padhna bhtt unique hai.
[ Motivational shayari ]
(1)
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है,
लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है|
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानत
(2)
killer motivational shayari 2022
महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है ।
Best Motivational quotes in hindi for students
(3)
अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो
तो यकीन कर लो कि दुनिया में तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता..
(4)
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते लेकिन
अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है
(5)
आप सफलता तब तक नहीं प्राप्त कर सकते
जबतक आप में असफल होने का साहस न हो…!!
(6)
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।
(7)
विश्वास में वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई
दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है|
विश्वास पत्थर को भगवान बना सकता है
और अविश्वास भगवान के बनाए इन्सान को पत्थरदिल बना सकता है ।
(8)
killer motivational shayari 2022
लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें
लेकिन वो कभी नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें ।
(9)
अगर ज़िन्दगी में कामयाब होना चाहते हो,
तो बोलने से ज़्यादा सुनने की आदत डालो !!
(10)
हुनर तो सब में होता हैं फर्क बस इतना होता हैं
किसी का छिप जाता हैं तो किसी का छप जाता हैं !!
(11)
कठिन समय मे समझदार व्यक्ति
रास्ता खोजता है और कायर बहाना।
(12)
जिंदगी मे जो हम चाहते है वो
आसानी से नही मिलता लेकिन
जिंदगी का सच ये है कि
हम भी वही चाहते है जो आसान नही होता।
(13)
सफलता का आधार है सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास !
मेहनत इतनी खामोशी से करो की सफलता शोर मचा दे…!!
(14)
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वो ही अक्सर मंजिल पर पहुंचते है।
(15)
यदि जिंदगी में शांति चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल पर लेना छोड़ दो…!!
(16)
लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता मत करो,
आपको क्या बनना है इस पर विश्वास करो !!
(17)
व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है,
वह जो सोचता है वही बन जाता हैं – महात्मा गांधी
(18)
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है…!!
(19)
जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है,
ये जानने वाला भी महान होता है।
(20)
राह😟 संघर्ष की जो🚶♀️चलता है,
वो ही🌎 संसार को😁 बदलता हैं, ??
जिसने 🌌रातों से है जंग जीती..🏆
सुबह 🌞 सूर्य बनकर वही 💥 चमकता है। 🔥🔥🔥
motivational shayari in hindi
(21)
कोशिश 🤩भी कर उमीद 😇भी रख रास्ता ??भी चुन,🙏
फिर इस 🤪के बाद थोड़ा 💫 मुक़द्दर तलाश कर🤩🤩🤩
(22)
: जो चीज आपको CHALLENGE करती हैं वही आपको CHANGE करती हैं
(23)
जिन के होठों पे हँसी, पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।
(24)
मुक्कदर लिखने वाले मुझ पर एक एहसान कर दे,
मेरे दोस्त की ज़िंदगी में एक और मुस्कान लिख दे,
अब एक भी दर्द न उनकी ज़िंदगी मे लिखना,
चाहे तो उनके मुक्कदर में मेरी जान लिख दे।
(25)
अगर ⛲ पानी है मंजिल 🤔 तो अपना रहनुमा खुद बनो,🤝
वो अक्सर 😟भटक जाते हैं जिन्हें 🙏सहारा मिल जाता है।👍
(26)
ज़िंदगी जब🌎 जख्म🤕 पर दे जख्म 🤕तो हँसकर हमें,😁
आजमाइश 🤩की हदों को…😇 आजमाना चाहिए।🔥🔥🔥
(27)
संघर्ष कि कहानी का फ़लसफ़ा तेरी मेहनत से होके जायेगा ये मन में ठान ले।
(28)
कामयाब होने के लिए,
अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता हैं,
लोग तो पीछे तब आते हैं,
जब आप कामयाब होने लगते हैं।
(29)
ये ज़िन्दगी हसीन है इस से
प्यार करो अभी है रात तो
सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिसकी
ख्वाहिश है आपको रब पर रखो
भरोसा वक़्त पर एतबार करो।
(30)
जो संघर्ष कर सकता है, वो सफल भी हो सकता है
शेर कि दहाड़ है तू वज्र का प्रहार है तू,
न तू थकने वाला है और तुझे न कोई थका सके।
click below for more !
Stylish fb bio
Junun bhari shayari
Latest shayari for gf
Kabristaan bedtime horror stories
Royal Dabbang hindi status shayari .
Chaturai par shayari for What’s app status .
मनहूस पर शायरी hindi shayar .
Positive Quotes in Hindi for life
Kiler motivational shayari
best study shayari for student
(32)
जब टूटने❌ लगे हौंसला 😇 तो बस ये याद 💫रखना,🔥
बिना मेहनत🏋️ के हासिल तख़्त-ओ-ताज 👑 नहीं होते, ❌
ढूढ़ लेना अंधेरे 🌌में ही मंज़िल 💫अपनी दोस्तों,😇
क्योंकि 🔥जुगनू कभी रोशनी😏 के मोहताज़ नहीं होते।❌❌
(33)
कदमो को बाँध न पाएगी मुसीबत की जंजीरें,
रास्तों से जरा कह दो अभी भटका नहीं हूँ मैं।
(34)
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है,
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं
(35)
आये हो 🤝निभाने को 🤩जब, किरदार 😇ज़मीं पर,
कुछ ऐसा🤩 कर चलो कि 🌎ज़माना मिसाल दे 🔥🔥🔥
(36)
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता,
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े,
तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता।
(37)
जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है
(38)
चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहिर बन जाऊँगा,
या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा.
(39)
कुछ पाने की आस तो रख,
कुछ तो अरमान रख जो हो खास,
हर कोशिश में करे दरिया तू आर पार
(40)
मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनो में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है।
(41)
सच बोलने से कुछ हासिल हो न हो,
झूठ बोलने से कई बार नुकसान हो ही जाता है।
(42)
जब भी MOTIVATION कम होने लगे
अपने माँ-बाप की तरफ देखकर पढ़ना शुरू करदे
(43)
मुझे आसमानो में उड़ने का शोक हैं,
परिंदो के बीच खेलने का शोक हैं,
अगर मुझे जानना हो तो जरा दूर से ही जानना
मैं परवाना हूँ, मुझे आग में जलने का शोक हैं।
(44)
रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस
लोग हिम्मत हार जाते हैं
तैरना सीखना है तो पानी में
उतरना ही होगा किनारे
बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता
(45)
तू रख☝️ यकीन बस अपने 🔥इरादों पर,
तेरी ❌हार तेरे हौसलों😇 से तो बड़ी नहीं❌ होगी।🔥🔥🔥
(46)
हिम्मत मत हार रख हौसला
वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चल के खुद
समंदर भी आएगा,
यू थक-हार कर न
बैठो-मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और
मिलने का मजा भी आएगा।
(47)
कैसे हार जाऊं मैं इन तकलीफों के सामने
मेरी माँ तरक्की की आस में कब से बैठी है
(48)
रस्ते कहाँ 🛣️ खत्म होते हैं ??जिंदगी के सफर में,🌀
मंजिल 🔥तो वही है जहां ✋ख्वाहिशें थम जाएँ👍??👍
(49)
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल होता है मंजिल उन लोगों को
जो वक्त हालात या किस्मत पे
रोया नहीं करते..
(50)
गर इज्जत पानी है तो कुछ हासिल करना होगा।
(51)
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,
बहादुर वह कहलाते है,
जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छो
success shayari
study shayari
motivational poetry in urdu
success motivational shayari
(52)
अगर ⛲ पानी है मंजिल 🤔 तो अपना रहनुमा खुद बनो,🤝
वो अक्सर 😟भटक जाते हैं जिन्हें 🙏सहारा मिल जाता है।👍
(53)
सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की जरूरत नहीं है,
हम गए तो पछताओगे बहुत,
क्योंकि लौट आने की आदत नहीं है।
(54)
जिन्हें अपनी कमी नज़र आती है,
उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
(55)
हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है ..
सीख उस समंदर से .. जो टकराने के लिए .. पत्थर ढूंढता है
(56)
संघर्ष👍 की राह😇 पर जो चलता है🙏
वही🌎 दुनिया को 🤨बदलता है🔥🔥
जिसने 🌃अंधेरे से जंग 🤩जीती है
सूरज बनकर 🌞वही चमकता है 💥💥💥
(57)
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें!
(58)
सफल इंसान अपने साथ चलता है,
और असफल इंसान किसी और के इशारे पर चलता है।
top 10 motivational shayari
(59)
जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है
(60)
परिंदा सा बनो उड़ान ऊंची रखो,
हौसला कम नहोने दो और भरोसा खुद पे रखो।
(61)
जिंदगी ??बहुत कुछ🙏 सिखाती है,👍
थोड़ा 😭रुलाती है थोड़ा😁 हसाती है,
खुद से 🤪ज्यादा किसी?? पे भरोसा❌ मत करना,
क्योंकि 🌃अँधेरे में तो 👥परछाईं भी साथ छोड़ जाती है 🤔??
(62)
ज़िंदगी भर 🤩की मेहनत लगती है 💥 अलग पहचान बनाने में ,😎
दो पल⏳ का आलस लगता 😇 है फिर से भीड़ में मिलाने में🔥🔥🔥
(63)
चलता रहूंगा पथ पर हर ना मनुगा
एक दिन मंजिल मिलेगी मूजको
या मुसाफिर बन जाउंगा
(64)
आप इतनी मजबूत महिला बनें
जिससे आपके दुश्मन आपको देख के आश्चर्यचकित करें
कि आप दुख में भी कैसे मुस्कुरा रहे हैं।
(65)
राह😟 संघर्ष की जो🚶♀️चलता है,
वो ही🌎 संसार को😁 बदलता हैं, 💥
जिसने 🌌रातों से है जंग जीती..🏆
सुबह 🌞 सूर्य बनकर वही 💥 चमकता है। 🔥🔥🔥
(66)
याद रखना कुछ लोग
हमें उनके मतलब के लिए याद रखते है
top10 motivational shayari 2022
(67)
अभी मुठ्ठी ✊नहीं खोली है ❌मैंने आसमां सुन ले,☁️
तेरा बस ⏳वक़्त आया है 😇मेरा तो दौर आएगा।🔥🔥🔥
(68)
आये हो 🤝निभाने को 🤩जब, किरदार ??ज़मीं पर,
कुछ ऐसा🤩 कर चलो कि 🌎ज़माना मिसाल दे 🔥🔥🔥
(69)
कुछ लोगों को उम्र नहीं
जिम्मेदारी समझदार बना देती है
,
Image of Motivational Shayari for Students,
Motivational Shayari for Students,Image of Success Motivational Shayari,Success Motivational Shayari,Image of Motivational Shayari English,Motivational Shayari English,Image of Motivational Shayari Love,Motivational Shayari Love,Image of Sad Motivational Shayari,Sad Motivational Shayari,motivational shayari 2 line,khatarnak motivational shayari newspaper,जुनून मोटिवेशनल शायरी
(70)
सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों,
जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है,
रास्ता मुझे खुद बनाना है।
(71)
नजर 👀 को बदलो तो 😇नजारे बदल 🙏जाते हैं,
सोच 🤔को बदलो तो सितारे ✨बदल जाते हैं 👍
कश्तियां🚣♂️ बदलने की जरूरत ❌ नहीं,
दिशा को↔️ बदलो तो किनारे 🚣♂️ खुद-ब-खुद बदल जाते हैं😁😁😁
(72)
कमजोर होते है वो लोग जो शिकवा किया करते है
उगने वाले तो पत्थर का सीना चीर के भी उगा करते है
(73)
कैसा डर है जो दिन निकल
गया अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं
अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है
(74)
खुद पर 👍भरोसा करने का 😇हुनर सीख लो…☝️
सहारे कितने 🤝भी सच्चे हो 👍एक दिन साथ छोड़ ही जाते है 💔💔💔
(75)
अपने आप को बदलने के लिए एक लम्हा ही काफी है।
(76)
हर मोड़ पे रुक जाते हो, इतना डरते क्यों हो?
गर इतना ही डरना था तो घर से निकलते क्यों हो?
(77)
हम कुछ भी जीते जी नही पा सकतेजब तक
हमारे अंदर उसके लिए मर जाने का जुनून न हो
(78)
जो चीज आपको CHALLENGE करती हैं
वही आपको CHANGE करती हैं
motivational shayari for students
success shayari in hindi
best motivational shayari
inspirational shayari
(79)
फिर तोह ख़ामोशी भी सुनती है दुनिया,
लेकिन पहले धूम मचानी पढ़ती है
(80)
यूँ ही नहीं मिलती राही को मंज़िल,
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है,
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना,
बोली-भरनी पड़ती है उड़ान बार बार,
तिनका-तिनका उठाना होता है।
(81)
जो खैरात 💫 में मिलती कामयाबी 🏆तो हर शख्स कामयाब 🔥होता, 💝
फिर कदर 🙏 न होती किसी हुनर🤝 की और न ही कोई ❌शख्स लाजवाब होता।🔥🔥🔥
(82)
राह बदले या बदले वक़्त,
हम तो अपनी मंज़िल पाएंगे,
जो समझते है खुद को बादशाह,
एक दिन उसे अपने दरबार में जरूर नचाएंगे।
(83)
कामयाब होने के लिए
अपनी मेहनत पर विश्वास रखना पड़ता है,
किस्मत तो जुए में आज़माई जाती है।
(84)
: ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है
हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का
इसलिए अभी भी सफर जारी है
(85)
हिम्मत और हौसला जिसका बुलंद होता है,
वो बड़े से बड़े तूफान के आगे भी डटे रहते है।
(86)
खुद से ही जितने की जिद है,
खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,
मेरे अंदर एक जमाना है।
best top 10 motivational shayari
motivational shayari in hindi 2022
motivational shayari sad 2022
(87)
आये हो 🤝निभाने को 🤩जब, किरदार 😇ज़मीं पर,
कुछ ऐसा🤩 कर चलो कि 🌎ज़माना मिसाल दे 🔥🔥
(88)
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना परेशानिओ के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।
(89)
सफलता उन्हें नहीं मिलती
जिनकी ख्वाब बड़े होते हैं ,
सफलता तोह उनको मिलती हैं
जो अपनी ख्वाबों को पूरा करने
के लिए हर हाल में जिद में खड़ा रहता हैं
success shayari in english
motivational shayari in hindi text
gym shayari
success shayari in hindi 2 lines
(90)
सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है! लेकिन असफलता हमेशा
आपको सबके सामने तमाचा मारती है! यही जीवन है।
(91)
अपने आप को बनाने के लिए,
अपने आप को दांव लगाना बहुत जरूरी है
(92)
वही सफल होता है
जिसका काम उसे निरंतर आनंद देता है
(93)
कई 😇 लोग मुझको 🙏 गिराने मे लगे है, 🤕
सरे शाम🤔 चिराग 🔥भुझाने मे लगे है,🧐
उन से 😁कह दो क़तरा ❌नही मैँ ? समन्द्र हूँ,🌊
डूब गये 💫वो ख़ुद जो डूबाने 🌀मे लगे है!🔥🔥??
(94)
ज़िन्दगी में मुश्किलें आती है ,
और इंसान ज़िंदा रहने से घबराता है,
ना जाने कैसे हज़ारो काटो के बीच रह कर ,
एक फूल मुस्कुराता है।
(95)
होके 😟 मायूस ना आँगन ❌ से उखाड़ो ये☘️ पौधे
धूप बरसी 🌞 है यहाँ तो बारिश 🌧️भी यही पे होगी।। 🔥🔥🔥
(96)
ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
ना हारूँगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है
(97)
मिल सके आसानी से
उसकी ख़्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है जो
मुकद्दर में लिखा ही नहीं है।
(98)
अभी तो केवल शहनाइयां बजी है,
ढोल बजने अभी बाकी है,
अभी तो केवल गौरैयों ने उड़ान भरी है,
असली बाज की उड़ान अभी बाकी है।
(99)
बूझी शमां भी जल सकती है,
तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है,
होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
motivational shayari 2022
motivational shayari by shayarhindi.com
best hindi motivational shayari
motivational shayari best top 10
(100)
जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते,
ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंज़िल अपनी दोस्तों,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।
(101)
ज़िन्दगी 😇बस एक हसीन 😁ख़्वाब है,
दिल ❤️में जीने की 🤩चाहत होनी चाहिये,😎
ग़म 😟खुद ही ख़ुशी😁 में बदल जायेंगे,😇
सिर्फ मुस्कुराने 😁की आदत होनी😎 चाहिये।💥💥
upsc shayari
study shayari in hindi
inspirational shayari in hindi
love motivational shayari
(102)
उड़ान तो भरना है चाहे कई
बार गिरना पड़े सपनों को पूरा
करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े
(103)
जिंदगी 😇में रिस्क लेने से ❌कभी डरो मत या तो🏆 जीत मिलेगी और 🔥हार भी गए तो सीख मिलेगी”👍👍
(104)
मिल सके आसानी से
उसकी ख़्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है जो
मुकद्दर में लिखा ही नहीं है।
(105)
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी .
(106)
के खुद की ऐसा पहचान बनाओ
कि जिसका लिया अप तड़पते हो
वो अप के एक झलक के लिए तरस जाए
(107)
कोई भी इंसान हर असंभव को संभव बना सकता है,
जब तक वो अपने ज़िद पर अड़ा है।
(108)
सफल होने के लिए सबसे अच्छा नहीं,
बल्कि अपने आप से सच्चा होना बहुत ज़रूरी है
(109)
सफल होने के लिए सबसे अच्छा नहीं,
बल्कि अपने आप से सच्चा होना बहुत ज़रूरी है
(110)
सफल होने के लिए जुनून की बहुत जरूरत होती है
(111)
न है कोई तुमसा न है तुमसे
ज्यादा चाहे तो खुद को,
आजमा के देख लो तुमने
अभी ही समझी कहा अपनी
खासियत मुश्किल में खुद पर
भरोसा कर के देख लो।
(112)
चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊँगा,
या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा.
best motivational shayari in hindi
famous motivational shayari
struggle shayari
motivational shayari in urdu
(113)
कोई ❌नही यहां एतबार के💫 काबिल
किसी को 🤫राज बताओगे…🤩मारे जाओगे 💀💀
(114)
तास के पत्तो मे ईक्का,
और जिंदगी मे सिक्का,
जब चलता हैं,
तो दुनियाँ सलाम ठोकती हैं
(115)
एक मजबूत महिला वह है जो रात को रोने के बाद भी अगली सुबह मुस्कुराती रहे।
(116)
खुद पर 👍भरोसा करने का 😇हुनर सीख लो…☝️
सहारे कितने 🤝भी सच्चे हो 👍एक दिन साथ छोड़ ही जाते है 💔💔💔
(117)
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।
(118)
मेरी खामोशी को कमज़ोरी ना समझ ऐ काफिर,
गुमनाम समन्दर ही खौफ लाता है।
(119)
जब तक आप जीत नहीं जाते
तब तक किसी को आपके
कहानी में INTEREST नहीं होगा
तो पहले दुनिया को जितके दिखाओ
(120)
तेरा जो हुनर है उसको ज़ाया न होने देना,
बढ़ाया है कदम तो फ़िर रुकने मत देना।
motivational shayari for one sided lover
motivational shayari in urdu
best unique motivational shayari
emotinal motivational shayari
(121)
है भगवान तू ने मुझे जितना दर्द देना है दे ,
जीतने दुःख देने है दे ,
जितनी मुश्किलें देनी है लेकिन इसके साथ साथ में उस दर्द कोसहने की ताकत दे ।
(122)
राह संघर्ष में जो चलता है,
वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है।
(123)
खेल ताश का हो या जिंदगी का,
अपना इक्का तब ही दिखाना जब सामने बादशाह हो ।
(124)
हर असंभव कार्य करने का
एक ही तरीका,
कड़ी मेहन
(125)
अकेले😁 रहना बहुत अच्छा💫 है
बजाय 😟 उन लोगो के साथ😇 रहना
जो आपकी 😃कद्र नही करते😁😁
(126)
एक शायर ने सही कहा हैं के ,
सपने देखने वालो के लिए रात
छोटी पड़ जाती है और सपना
पूरा करने वालो के लिए दिन।
(127)
सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगी
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा
जब कामयाबी शोर मचाएगी
(128)
मुक्कदर लिखने वाले मुझ पर एक एहसान कर दे,
मेरे दोस्त की ज़िंदगी में एक और मुस्कान लिख दे,
अब एक भी दर्द न उनकी ज़िंदगी मे लिखना,
चाहे तो उनके मुक्कदर में मेरी जान लिख दे।
(129)
नसीब कमज़ोर हुआ तो क्या हुआ,
इम्तिहान मेरे ज़बरदस्त होंगे।
life motivational shayari
motivation shyari in hindi
success shayari in english hindi
student life shayari
(130)
पंख फैलाये 🐦 हुए मौर बहुत 🤩 देखे है, 💥
घन पे 💫 छाये घनघोर⛈️ बहुत देखे है, 🔥🔥🔥
नाला 🚣कहता है समंदर से 🌊 उमड़ना सीखो, 🌀
हमने ⛈️बरसात के ये शौर 🤩बहुत देखे है💥💥💥
(131)
कुछ पाने के लिए कुछ खोना नही
कुछ करना पड़ता है
(132)
ज़िन्दगी ने 🤩सबकुछ लेकर एक☝️ यही बात सिखाई है, 😇
खाली🤔 जेबों में अक्सर👍 हौसले खनकते हैं।❤️
(133)
जिंदगी 😇में किसी को❌ कसूरवार ना बनाओ 🙏
अच्छे लोग 😁खुशियां लाते हैं😟 बुरे लोग तजुर्बा”🤪
(134)
हाथो में मेहँदी
बालो में फूल
बोल मेरे पगले
तुझे यह पगली क़ुबूल।
(135)
अंजाम जो कुछ हो आगाज़ करना होगा,
थक कर बैठना सही नहीं,
रण में हाहाकार मचाना होगा।
(136)
राह😟 संघर्ष की जो🚶♀️चलता है,
वो ही🌎 संसार को😁 बदलता हैं, 💥
जिसने 🌌रातों से है जंग जीती..🏆
सुबह 🌞 सूर्य बनकर वही 💥 चमकता है। 🔥🔥🔥
(137)
सोचने🤩 वालों की🌎 दुनिया…
दुनिया 😇वालों की सोच 🤩से अलग💫 होती है
(138)
सोचने से कहा मिलते है,
तमन्नाओ के शहर,
चलना भी जरुरी है,
मंजिल को पाने के लिए।
(139)
कुछ पाने के लिए कुछ खोना नही
कुछ करना पड़ता है
shayari for students
motivational sad shayari
sad motivational shayari
attitude motivational shayari
(140)
थोड़ा सब्र रखो अभी इम्तेहान जारी है,
वक़्त खुद कहेगा चल अब तेरी बारी है!
(141)
संघर्ष🤪 के मार्ग पर 🚶♀️जो वीर चलता हैं,🔥
वो ही 🌎इस संसार को 🤔बदलता हैं,
जिसने 🌃अन्धकार, मुसीबत 😟और ख़ुद से जंग जीती,🏆
सूर्य बनकर 🌞 वही निकलता हैं।🔥🔥🔥
(142)
खोल दे पंख मेरे , कहता है परिंदा .. अभी और उड़ान बाकी है
ज़मीन नहीं है मंजिल मेरी , अभी पूरा आसमान बाकी है
(143)
तास के पत्तो मे ईक्का,
और जिंदगी मे सिक्का,
जब चलता हैं,
तो दुनियाँ सलाम ठोकती हैं
(144)
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते,
जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते,
उनके ही सितारे चमकते हैं,
जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते.
(145)
न पूछो कि मेरी मंजिल कहा हैं,
अभी तो सफर का इरादा किया है
न हारूंगा हौंसला उम्र भर यह मैनें
किसी से नहीं खुद से वादा किया है।
(146)
फिर तोह ख़ामोशी भी सुनती है दुनिया,
लेकिन पहले धूम मचानी पढ़ती है
(147)
आपकी किस्मत आपको मौका देगी,
मगर आपकी मेहनत सबको चौंका देगी।
(148)
कभी भी हर ना मानो क्या पाता
आपकी अगली कोशिश मैं
आपका जीत चुप हो सकता है
(149)
सब के अच्छे नसीब नहीं होते,
कुछ लोग मेहनत करके अपना नसीब अच्छा बनाते है।
(150)
तुम्हारी कमी का कारण बस तुम हो।
(151)
खुल कर 💫तारीफ़ भी किया😍 करो,
दिल🐦 खोल हँस भी😂 दिया करो,🤣
क्यूँ बाँध🌀 के ख़ुद को रखते हो,🤔
(152)
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें!
(153)
पतझड़ हुए बिना पेड़ों
पर नए पत्ते नहीं आते,
(154)
इंतेज़ार करने वालो को
सिर्फ उतना मिलता है
जितना कोशिश करने
वाले छोड़ देते है !
motivational shayari english
shayari on success
motivational shayari
shayari for motivation
(155)
जो सुधर जाए वो हम नहीं,
और हमे कोई सुधार दे,
इतना किसी में दम नहीं।
(156)
खिलौना बनना चाहते हो या खिलाड़ी,
ये आप पे निर्भर है।
(157)
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये।
(158)
गम के🌃 अंधेरों में खुद 😭को बेकरार ना कर❌
सुबह जरूर 🌅आएगी 🙏
सुबह 🌅का इंतजार⏳ कर😇😇😇
(159)
इतना काम करिए कि काम
भी आप का काम देखकर
आपकी कदर करने लगे
(160)
अगर में किसी को अच्छी नहीं लगती
तो कोई बात नहीं
अब हर किसी की Choice अच्छी नहीं होती।
(161)
सामने हो मंज़िल तो रास्ते न मोडना,
जो भी मन मे हो आपका वो सपना
न भूलना। हर मोड़ पर मिलेगी
चुनौती आपको बस आसमान छूने
के बाद ज़मीन न भूलना।
motivational shayari for students in hindi
inspirational shayari on life
rahat indori motivational shayari
motivational love shayari
(162)
स्त्री 👩कभी नही हारती ❌उसे हराया जाता है😟
समाज 💫क्या कहेगा यह 😟कहकर उसे डराया जाता है😭😭??
(163)
अपने हौसले बुलंद कर
मंज़िल तेरे बहुत करीब है
बस आगे बड़ता जा
यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।
(164)
मुस्कुराते चेहरों के पीछे छुपे कितने गम भी हैं,
आपकी मुसकुराती आँखे कभी नम भी हैं,
ज़िन्दगी में हम बस यही दुआ करतें हैं,
आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योंकि आपकी हँसी के दीवाने हम भी हैं।
(165)
कामयाब होने के लिए,
अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता हैं,
लोग तो पीछे तब आते हैं,
जब आप कामयाब होने लगते हैं।
(166)
कोई ❌नही यहां एतबार के💫 काबिल
किसी को 🤫राज बताओगे…🤩मारे जाओगे 💀??
(167)
सबर कर बंदे मुसीबत के दिन जुजर जायेंगे हसी उड़ने वालों के भी चेहरे उतर जायेंगे
(168)
सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर
चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए
(169)
सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर
चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए
(170)
होके 😟 मायूस ना आँगन ❌ से उखाड़ो ये☘️ पौधे
धूप बरसी 🌞 है यहाँ तो बारिश 🌧️भी यही पे होगी।। 🔥🔥🔥
(171)
हजारों उलझनें 😟 राहों में और कोशिशें 🤩 बेहिसाब,🔥🔥
इसी का😇 नाम है ज़िन्दगी 🌎चलते रहिये जनाब।??💥💥
(172)
आदमी गलती करके जो सीखता है
वो किसी और तरह से नही सीख सकता
struggle shayari in hindi
motivational quotes in hindi shayari
success shayari in english 2 lines
motivational shayari status
(173)
जिंदगी में छांव है तो कभी धूप है,
ऐ जिंदगी न जाने तेरे कितने रूप है,
जिंदगी में हालात जो भी हों,
लेकिन जिंदगी में मुस्कुराना नही भूला करते हैं।
(174)
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।
(175)
सोचने ?? से कहाँ मिलते 🙏हैं तमन्नाओं के 🌆शहर, 🤔
चलना भी🚶♀️ जरुरी है मंजिल 😇को पाने के लिए।💫💫💫
(176)
कमजोर होते है वो लोग जो शिकवा किया करते है
उगने वाले तो पत्थर का सीना चीर के भी उगा करते है
(177)
कई 😇 लोग मुझको 🙏 गिराने मे लगे है, 🤕
सरे शाम🤔 चिराग 🔥भुझाने मे लगे है,🧐
उन से 😁कह दो क़तरा ❌नही मैँ ? समन्द्र हूँ,🌊
डूब गये 💫वो ख़ुद जो डूबाने 🌀मे लगे है!🔥🔥🔥
(178)
खून में उबाल आज भी खानदानी है,
दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी हैं।
(179)
एक सपना जादू से हकीकत नहीं बन सकता ;
इसमें पसीना ,
दृढ संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है.
(180)
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें!
(181)
तने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते ,
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं
shayari success
motivational shayari copy paste
sonu sharma shayari
inspirational poetry in urdu
(182)
शमा 😇परवाने को जलाना🔥 सिखाती है,🔥
शाम 🌞सूरज को ढलना 🌄सिखाती है,
मुसाफिर 😟को ठोकरों से होती 😭तो हैं तकलीफें,
लेकिन ठोकरें🧐 ही एक मुसाफिर 😎को चलना सिखाती हैं।🚶♀️🚶♀️
(183)
संवेदनशील या भावनात्मक होने के लिए कभी भी
अपने आप को गलत मत समझिये।
यह एक संकेत है कि आपका दिल बहुत बड़ा है।
अपनी भावनाओं को दिखाना ताकत की निशानी है।
(184)
उसी 🙏 को हम जहाँ 😇 में रहरवे-कामिल 👍समझते हैं,🤝
जो हस्ती 😁को सफर और 😇कब्र को मंजिल👍 समझते हैं।🔥🔥🔥
(185)
जो मंजिलों 😇को पाने की चाहत ❤️रखते है
वो समुन्द्रों 🌊 पर भी पत्थरो 🌉 के पुल बना देते है 😇😇..
(186)
राह😟 संघर्ष की जो🚶♀️चलता है,
वो ही🌎 संसार को😁 बदलता हैं, ??
जिसने 🌌रातों से है जंग जीती..🏆
सुबह 🌞 सूर्य बनकर वही 💥 चमकता है। 🔥🔥🔥
(187)
कोशिश 🤩भी कर उमीद 😇भी रख रास्ता ??भी चुन,🙏
फिर इस 🤪के बाद थोड़ा 💫 मुक़द्दर तलाश कर🤩🤩🤩
(188)
जो चीज आपको CHALLENGE करती हैं वही आपको CHANGE करती हैं
(189)
जिन के होठों पे हँसी, पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।
(190)
मुक्कदर लिखने वाले मुझ पर एक एहसान कर दे,
मेरे दोस्त की ज़िंदगी में एक और मुस्कान लिख दे,
अब एक भी दर्द न उनकी ज़िंदगी मे लिखना,
चाहे तो उनके मुक्कदर में मेरी जान लिख दे।
(191)
अगर ⛲ पानी है मंजिल 🤔 तो अपना रहनुमा खुद बनो,🤝
वो अक्सर 😟भटक जाते हैं जिन्हें 🙏सहारा मिल जाता है।👍
(192)
ज़िंदगी जब🌎 जख्म🤕 पर दे जख्म 🤕तो हँसकर हमें,😁
आजमाइश 🤩की हदों को…😇 आजमाना चाहिए।🔥🔥🔥
(193)
संघर्ष कि कहानी का फ़लसफ़ा तेरी मेहनत से होके जायेगा ये मन में ठान ले।
(194)
कामयाब होने के लिए,
अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता हैं,
लोग तो पीछे तब आते हैं,
जब आप कामयाब होने लगते हैं।
(195)
ये ज़िन्दगी हसीन है इस से
प्यार करो अभी है रात तो
सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिसकी
ख्वाहिश है आपको रब पर रखो
भरोसा वक़्त पर एतबार करो।
shayri in hindi motivational
ias shayari in hindi
army motivational shayari
iqbal motivational poetry
(196)
जो संघर्ष कर सकता है, वो सफल भी हो सकता है
(197)
शेर कि दहाड़ है तू वज्र का प्रहार है तू, न तू थकने वाला है और तुझे न कोई थका सके।
(198)
जब टूटने❌ लगे हौंसला 😇 तो बस ये याद 💫रखना,🔥
बिना मेहनत🏋️ के हासिल तख़्त-ओ-ताज 👑 नहीं होते, ❌
ढूढ़ लेना अंधेरे 🌌में ही मंज़िल 💫अपनी दोस्तों,😇
क्योंकि 🔥जुगनू कभी रोशनी😏 के मोहताज़ नहीं होते।❌❌
(199)
कदमो को बाँध न पाएगी मुसीबत की जंजीरें,
रास्तों से जरा कह दो अभी भटका नहीं हूँ मैं।
(200)
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है,
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं
(201)
आये हो 🤝निभाने को 🤩जब, किरदार 😇ज़मीं पर,
कुछ ऐसा🤩 कर चलो कि 🌎ज़माना मिसाल दे 🔥🔥🔥
(202)
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता,
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े,
तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता।
(203)
जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है
(204)
चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊँगा,
या तो मंजिल मिल जायेगी या
अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा.
(205)
कुछ पाने की आस तो रख,
कुछ तो अरमान रख जो हो खास,
हर कोशिश में करे दरिया तू आर पार
(206)
मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनो में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है।
hindi motivation shayari
motivational shayari in english on life
study motivation shayari
shayari for success
motivational shayari 2020
(207)
सच बोलने से कुछ हासिल हो न हो,
झूठ बोलने से कई बार नुकसान हो ही जाता है।
(208)
जब भी MOTIVATION कम होने लगे
अपने माँ-बाप की तरफ देखकर पढ़ना शुरू करदे
(209)
मुझे आसमानो में उड़ने का शोक हैं,
परिंदो के बीच खेलने का शोक हैं,
अगर मुझे जानना हो तो जरा दूर से ही जानना
मैं परवाना हूँ, मुझे आग में जलने का शोक हैं।
(210)
रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस
लोग हिम्मत हार जाते हैं
तैरना सीखना है तो पानी में
उतरना ही होगा किनारे
बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता
(211)
तू रख☝️ यकीन बस अपने 🔥इरादों पर,
तेरी ❌हार तेरे हौसलों😇 से तो बड़ी नहीं❌ होगी।🔥🔥🔥
(212)
हिम्मत मत हार रख हौसला
वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चल के खुद
Thank You.
Doston aap sabhi ka bhtt dhanywaad hmare motivational shayari blogpost ko pahne ke liye . doston comment jrur kare apke comment se hamara hausla badhta hai . Hm apke liye ese hi majedar or dhuwadar jokes and shayari laate rehege .
( shayarhindi sigining off…… )