2023 Life Motivational Shayari :- मेहनत करने से दिमाक,और सच बोलने से दिल साफ रहता है | Hello doston toh kese ho app sabhi log ek bar fir se app sabhi ka swagat hai shayarhindi.com par . No 60 jarur padhna bhtt unique hai.
Life Motivational Shayari

जब रिश्तों में ग़लतफहमी आ जाये तो सच्चा प्यार भी झूठा लगने लगता है 💔😭😭
Struggler motivational shayari 2023

अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है !
जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता हैं !!

खुशी से संतुष्टि मिलती है और संतुष्टि से खुशी मिलती है परन्तु फर्क बहुत बड़ा है खुशी थोड़े समय के लिए संतुष्टि देती है, और संतुष्टि हमेशा के लिए खुशी देती है

शब्द ही जीवन को अर्थ दे जाते है, और, शब्द ही जीवन में अनर्थ कर जाते है.

आज इंसान उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है, जो घायल भी उम्मीदों से है और जिंदा भी उम्मीदों पर है।
Success Motivational shayari for students

दोस्तों Life में किसी चीज़ का इंतज़ार मत करो क्योंकि जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कई ज्यादा तेजी से निकल रही है।

दोस्तों जाया न करो अपने अल्फ़ाज़ो को हर किसी के लिए, बस खामोश रह कर देखो आपको समझता कौन है।

हमें किसी भी ख़ास समय के लिए इन्तजार नहीं करना चाहिए बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनाने की पूरी तरह से कोशिश करनी चाहिए।

कुछ उलझनों के हल वक्त पे छोड़ देने चाहिए, बेशक जवाब देर से मिलेंगे लेकिन बेहतरीन होंगे।

ये किरदार मेरा ही है कि हर चाहत मैं पा न सका माँगे से भी न मिले तो रब बदले नहीं जाते

जिंदगी की मुश्किलों को , अपनों के बीच रख दो… या तो अपने रहेंगे, या फिर मुश्किलें…

समझ ज्ञान से गहरी होती है बहुत से लोग आपको जानते होंगें परन्तु कुछ ही लोग आपको समझते होंगे

अपनों के लिए. चिंता हृदय में होती है. शब्दों में नहीं! और अपनों के लिए. गुस्सा शब्दों में होता है हृदय में नहीं!
ख़ुद को भी कभी महसूस कर लिया करें.! कुछ रौनकें ख़ुद से भी होती हैं! इन्सान की परेशानियों की सिर्फ *दो ही वजह है, वह तक़दीर से ज्यादा चाहता है और वक्त से पहले चाहता है!

पैर को लगने वाली चोट संभल कर चलना सिखाती है और….. मन को लगने वाली चोट समझदारी से जीना सिखाती है।

आज तुझ पर हंस रहे हैं जो, वही लोग कल को तेरा गुणगान करेंगे … कर के दिखा दे कोई कमाल, तो तुझ पर सब अभिमान करेंगे …
Best Motivational Shayari ! 2023

तेरे खिलाफ़ क्या तूफ़ान, क्या आँधी और क्या सूनामी करेंगे … आज बाधा बनके जो खड़े हैं, कल तुझे ये सलामी करेंगे …

भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है, कर्मों का तूफान पैदा करें, दरवाजे अपने आप खुल जायेंगे।

यूं तो कोई सबूत नही है कि तुम मेरे हो… ये दिल का रिश्ता तो सिर्फ यकीन से चलता है !!
पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती, मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता, परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती, समस्या तभी बनती है जब उनसे निपटना नहीं आता..

उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे बात करते है, इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे है!

असफलता और सफलता दोनों ही अवस्थाओं में लोग तुम्हारी बातें करेंगे, सफल होने पर प्रेरणा के रूप में और असफल होने पर सीख के रूप में..

बात कड़वी है पर सच है; लोग कहते है तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है; यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष, की जरुरत ही नहीं पड़ती.
किसी ने बहुत अच्छी बात कही है….. मैं तुम्हें इसलिए सलाह नहीं दे रहा कि मैं ज्यादा समझदार हूँ… बल्कि इसलिए दे रहा हूँ कि मैंने ज़िंदगी में ग़लतियाँ तुमसे ज्यादा की हैं.

अजीब सी दुनिया है अजीब से ठिकाने हैं, यहां लोग मिलते कम है झांकते ज्यादा है…

दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है, तो सर्वप्रथम किसी का बुरा सोचना बंद करना होगा..

जीवन में हमेशा एक दूसरे को, समझने का प्रयत्न करिए परखने का नहीं..

पहले लोगों ने सिखाया था, कि वक्त बदल जाता है… अब वक्त ने सिखा दिया कि, लोग भी बदल जाते हैं…

जब सोच में मोच आती है, तब हर रिश्ते में खरोच आती है…

अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है.. देर करने वाले इन्हें खो देते हैं!!

आईना होती है यह जिंदगी, तू मुस्कुरा, वो भी मुस्कुरा देगी!

कल किसने देखा है तो आज भी खोए क्यों, जिन घड़ियों में हंस सकते हैं, उन घड़ियों में रोए क्यों?

कुछ चीजें कमजोर की हिफाजत में महफूज़ रहती है, जैसे मिट्टी की गुल्लक में लोहे के सिक्के बस विश्वास होना चाहिए!
सारी दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन दिल धीरे से कहता है एक बार और कोशिश कर तू जरूर कर सकता है!!
Life Motivational Shayari
केवल ज्ञान ही एक ऐसा अक्षर तत्त्व है, जो कहीं भी, किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता…
नहीं मांगता ऐ खुदा की जिंदगी सौ साल की दे! दे भले चंद लम्हों की, लेकिन कमाल की दें….
जिंदगी में अगर बुरा वक्त नहीं आता तो अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में छुपे हुए अपनों का कभी पता न चलती…..
मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो परंतु उसकी परछाई सदैव काली होती है… मैं श्रेष्ठ हूँ यह आत्मविश्वास है लेकिन…. सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ यह अहंकार है !
किसी ने बहुत अच्छी बात कही है….. मैं तुम्हें इसलिए सलाह नहीं दे रहा कि मैं ज़्यादा समझदार हूँ….. बल्कि इसलिए दे रहा हूँ कि मैंने ज़िंदगी में ग़लतियाँ तुमसे ज़्यादा की हैं.
खुश रहने का मतलब ये नहीं कि सब कुछ ठीक है, इसका मतलब ये है, कि आपने आपके दुखों से उपर उठकर जीना सीख लिया है!
बहुत ही खूबसूरत शब्द लिखे थे, दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो, दुसरों को नीचे दिखाना छोड़ दो.
किसी के बुरे वक़्त में उसका हाथ पकड़ो, सहारा दो और उसे हिम्मत दो, क्यूँकि बुरा वक़्त तो थोड़े समय में चला जायेगा, लेकिन वो आपको दुआ ज़िंदगी भर देते रहेगा.
काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं, विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं.
एक बात सदा याद रखना दोस्त! सुख में सब मिलते है, लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है.
नायाब हीरा बनाया है रब ने हर किसी को, पर चमकता वही है जो तराशने की हद से गुज़रता है।
जीवन में कबि यह मत सोचो की.. मेरे से बुरा आदमी मेरे से ज़्यादा सुखी क्यों है। पर यह जरूर सोचना की.. मेरे से अच्छा आदमी मुझसे ज़्यादा दुखी क्यों है।
सांप घर पर दिखाई दे तो लोग डंडों से मारते हैं, और यदि साँप शिव लिंग पर दिखाई दे तो दूध पिलाते हैं, लोग सम्मान आप का नहीं, आप के स्थान और स्थिति का करते हैं.
अभिमान की ताकत फरिश्तो को भी शैतान बना देती है। लेकिन नम्रता भी कम शक्तिशाली नही है। वह साधारण इंसान को फ़रिश्ता बना देती है,
प्रभु, सुख देना तो बस इतना देना कि जिससे अहंकार ना आये और दुख देना तो बस इतना कि जिससे आस्था ना खो जाये..
सच बोलने से हमेशा दिल साफ़ रहता हैं, अच्छाई करने से हमेशा मन साफ़ रहता हैं, मेहनत करने से हमेशा दिमाग़ साफ़ रहता हैं,
जब रिश्ता नया होता है, तो लोग बात करने का बहाना ढ़ुढ़ते है, और जब वही रिश्ता, पुराना हो जाता है, तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है,
अगर किसी परिस्थिती के लिए आपके पास सही शब्द नहीं हैं, तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये. शब्द उलझा सकते हैं, पर मुस्कराहट हमेशा काम कर जाती है.
मैने एक बुजुर्ग से पूछा.. आज के समय में सच्ची इज्जत किसकी होती है.. बुजुर्ग ने जवाब दिया, इज्जत किसी इंसान की नहीं ती,जरुरत की होती है…. जरुरत ख़त्म तो इज्जत ख़त्म!
सबसे तेज वही चलता है, जो अकेला चलता है, लेकिन दूर तक वही जाता है, जो सबको साथ लेकर चलता हैं,
कोई अनजान नहीं होता, अपनी बेरूखी और खताओं से। बस… हौसला नहीं होता, खुद की नजरों में खुद को कटघरे में लाने का!
Life Motivational Shayari 2023
सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते.. आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में…उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं,
बात संस्कार और आदर की होती है, दोस्तो.. वरना, जो इंसान सुन सकता है, वो सुना भी सकता है,
जिन्दंगी को समझना बहुत मुशकिल हैं. कोई सपनों की खातिर अपनों से दूर रहता हैं….. और , कोई अपनों के खातिर सपनों से दूर.
कितना अजिब हैं…..दुनिया का दस्तूर, लोग इतनी जल्दी बात नहीं मानते, जितनी जल्दी बुरा मान जाते है !
जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है.. ये वक्त-वक्त कि बात है, सबका वक्त आता है.
सबको उसी तराजू में तोलिए जिसमें खुद को तोलते हो, फिर देखना लोग उतने भी बुरे नहीं हैं जितना हम समझते हैं।
मीठा झूठ बोलने से अच्छा है,कड़वा सच बोला जाए.. इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे लेकिन झूठे दोस्त नहीं!
मीठा झूठ बोलने से अच्छा है,कड़वा सच बोला जाए.. इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे लेकिन झूठे दोस्त नहीं!
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं, लौटने पर भी उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय कर लक्ष्य तक पहुँच सकते हैं।
जो इंसान यह कहता है मैंने जीवन में कभी गलती नही की, तब समझ लेना की उस इंसान ने कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नही की।
कुछ आरम्भ करने के लिए आप का महान होना कोई आवश्यक नही… लेकिन महान होने के लिए आप का कुछ आरम्भ करना अत्यंत आवश्यक हैं।
दुनिया को अक्सर वो लोग बदल देते हैं, जिन्हें दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती।
ज़िन्दगी में कुछ फैसले बहुत सख्त होते है और यही फैसले ज़िन्दगी का रुख बदल देते हैं।
जब इंसान के जीवन में हालात बिगड़ जाते हैं, तो कुछ लोग बहुत टूट जाते हैं, और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता हैं; लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता। “मन के हारे हार है और मन के जीते जीत।”
मुँह में ज़ुबान सबके होती है पर कमाल तो वो लोग करते है जो इसे संभाल कर रखते हैं।
ज़िन्दगी एक किताब है और ऐसे हजारों पन्ने है, जो मैंने अभी तक नहीं पढ़े हैं। – कैसंड्रा क्लेयर
हम अपनी ग़लतियों के लिए बहुत अच्छे वकील बन जाते हैं; और दूसरों की ग़लतियों के लिए बहुत अच्छे न्यायाधीश। – पॉल सी
Must Read !
Amazing Story “ Shiv Chalisa Pdf “
Thank You.
Doston aap sabhi ka bhtt dhanywaad hmareLife Motivational Shayari blogpost ko pahne ke liye . doston comment jrur kare apke comment se hamara hausla badhta hai . Hm apke liye ese hi majedar or dhuwadar jokes and shayari laate rehege .
( shayarhindi sigining off…… )
Image of सायरी मोटिवेशन Love,
सायरी मोटिवेशन Love,
जुनून मोटिवेशनल शायरी,
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी,जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी
गर्ल्स मोटिवेशनल शायरी,
जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 line,
कीमत मोटिवेशन shayari,
जुनून मोटिवेशनल शायरी in english,