(15)
जितनी कठिन ये राते होंगी
उतना ही अच्छा तुम्हारा आने
वाला सवेरा होगा।
(16)
मत सोच की तेरा सपना
क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालो का इरादा
कभी अधुरा नहीं होता।
Killer Best Motivational Shayari
(17)
लोगों की सलाह से रास्ते जरूर मिलते है,
लेकिन success तो खुद की
मेहनत और लगन से ही मिलती हैं।
(18)
इस दुनिया में आपका परिचय केवल
आपकी सफलता ही करवा सकती हैं ।
(19)
हर व्यक्ति किसी न किसी क्षेत्र में
Genius होता है किसी को जल्दी
पता चलता है तो किसी को देर से।
(20)
मुश्किलें हमें तब दिखाई
देती है जब हमारा ध्यान अपने
लक्ष्य पर नहीं होता…!!
(21)
किस्मत से ज्यादा अपनी काबिलियत पर भरोसा करो,
एक दिन तुम्हारे सपने जरूर पूरे होंगे।
(22)
कामयाब होने के लिए अपनी
मेहनत पर विश्वास करना होगा।
किस्मत तो जुए में आजमाई जाती है।
(23)
सब्र सब इंसान में नही होता है
औऱ जिसमे होता है
वह बहुत क़ामयाब होता है।
(24)
आपका लक्ष्य जितना बड़ा
होता जायेगा आपकी सफलता भी
उतनी बढ़ती चली जायेगी…!!”
(25)
कांटो पर चलने वाले अपनी मंजिल पर जल्दी पहुंचते हैं
क्योंकि कांटे कदमों की रफ्तार बढ़ा देते हैं..!!
(26)
भले देर से होगी लेकिन
कुछ लोगों से लाख गुना
बड़ी हैसियत होगी।
(27)
जिन्दगी मे खत्म होने जैसा
कुछ नही होता…
हमेशा एक नई शुरुआत
आपका इंतजार करती है..
(28)
जो व्यक्ति जीवन में कभी संघर्ष से परिचित नहीं होता ,
गवाह है कि वो कभी चर्चित नहीं होता .. !
(29)
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए,
विश्वास रखिए,
परिश्रम का फल सफलता हि है।
Best motivational shayari for study
Best motivational shayari for UPSC
(30)
रखो भरोसा अपनी मेहनत पर,
ना की अपनी किस्मत पर.
सपनो की तैयारी पूरी रखो,
फिर सफलता का स्वाद चखो