{2023 Trending} Painfull Sad Shayari For Boys : अब बेमतलब की दुनिया का सिलसिला खत्म, अब जिस तरह की दुनिया है उसी तरह के है हम। Hello guys welcome to shayarihindi.com . aaj hum apke liye laye h bht hi khas sad shayari for boys . No 50 subse unique hai
Sad Shayari For Boys !

रोया नही रुलाया गया हूं
बनके पसंद ठुकराया गया हूं

मैंने खुदा से पूछा वो क्यों छोड़ गया मुझे,
उसकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा न कसूर तेरा था न गलती उसकी थी,
मैंने ये कहानी लिखी ही अधूरी थी।

अब बेमतलब की दुनिया का सिलसिला खत्म,
अब जिस तरह की दुनिया है उसी तरह के है हम।

कोई आदत, कोई बात, या सिर्फ मेरी खामोशी,
कभी तो, कुछ तो, उसे भी याद आता होगा।

एक तुम ही मिल जाते बस इतना काफ़ी था,
सारी दुनिया के तलबगार नहीं थे हम।

हमे आदत नही है हर एक पर मर मिटने की,
तुझ में बात ही कुछ ऐसी थी,
दिल ने मोहलत ही न दी कुछ सोचने की।

उलझी हुयी निगाहोन से मुजे देखता रहा,
आयने में खादा शख्श परेशन था बोहत

किसी की याद दिल में आज भी है,
वो भूल गए मगर हमें प्यार आज भी है;
हम खुश रहने की कोशिश तो करते हैं मगर,
अकेले में आंसू बहते आज भी हैं।

अगर मैं कभी भी समय के प्रवाह में तैर जाऊं, तो तुम
मुझे कभी नहीं भूलोगे ।

सब कुछ बदल गई जिंदगी में
बस मेरी एक ख्वाहिश
तुझे गले से लगाने की चाहत ना बदला

जीने के लिए तुम्हारी याद ही काफी है,
इस दिल में बस अब तुम ही बाकी हो,
आप तो भूल गए हो हमें अपने दिल से,
लेकिन हमें आज भी तुम्हारी तालाश बाकी है

दुनिया है पत्थर की जज़्बात नही समझती,
दिल में छुपी है जो बात नही समझती,
चाँद तन्हा है तारो की बारात में भी,
दर्द ये चाँद का ज़ालिम रात नही समझती।
सारे फासले मिटा कर तू हमसे प्यार रखना,
हमारा रिश्ता हमेशा बरकरार रखना,
अगर कभी इत्तेफाक से हम आपसे जुदा हो जाये,
तो कुछ पलों के लिए मेरा अपनी आँखों में इंतज़ार रखना।
खुद का 😲 तमाशा खुद बनाया ??है
मैंने खुद का तमाशा 😱 खुद बनाया है😤
लोगों ने मुझे 😲क्या गिरा ना 😡था
मैंने खुद को खुद ही गिरा 😟आया है💥💥
♥हम एक फूल .तक ना .तोड़ सके कभी♥
.और. कुछ .लोग बेरहमी से .दिल तोड़ देते हैं
मेहँदी जब लगे उसमें नाम मेरा हो
तेरी हर कहानियों में जिक्र मेरा हो
तू याद करे जब तो
तेरे आंसुओं में नाम मेरा हो
न जाने क्यों खुद को अकेला सा पाया है,
हर एक रिश्ते में खुद को गंवाया है,
शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में,
तभी हर किसी ने हमे यूं ही ठुकराया है।
अगर दर्द की जुबान होती तो वो खुद बता देता,
अब भला मैं वो ज़ख्म कैसे दिखाऊं जो दिखते ही नही।
जवाब लेने चले थे, सवाल ही भूल गए!
अजीब है ये इश्क भी, अपना हाल भी भूल गए!!
हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।
हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।
दर्द मुझको ढूंढ लेता है रोज नए बहाने से,,
वो हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से!
जब दुख हद
से आगे निकल जाता है,
तब लोग रोते नहीं हैं
और चुप हो जाते हैं ।
प्यार कभी नहीं पूछता कि तुम दूर क्यों हो?
वो बस इतना कहता है कि तुम मेरे करीब हो…!!
वक्त की तरह निकल गया वो,
नजदीक से भी और तकदीर से भी..!
जब भी तेरी याद आती हैं!
थोडा सा आंसू बहा लिया करते हैं।
फिर तुम्हें दिल से याद करके,
मुस्कुरा लिया करते हैं!
ढूढ #ने की# सच न# रुलाने की# सजा. है
..रोने की सजा .न .रुलाने .की सजा है .दर्द.
मोहब्बत .को निभाने .की. सजा. .है हंसते हैं
तो .आंखों .से. निकल आते .हैं. आंसू हंसते हैं
तो आंखों से निकल आते हैं आंसू यह .उस .
शख्स से. दिल लगाने की सजा है
तेरी ख़ुशी को अपनी पलको में सजायेंगे,
मर कर भी साड़ी रस्मे निभाएंगे,
देने को तो कुछ नही है मेरे पास,
लेकिन तेरी ख़ुशी के लिए खुदा के पास तक चले जायेंगे।
इंसान मत खोजो अपनी जिंदगी में भी पता
चलेपर कोई खोलो ने भी प्यार भी प्यार किया था
थोड़ा नहीं बेशुमार किया था
सांस लेने से तेरी याद आती है,
सांस नहीं लेता तो जान भी जाती है,
कह दू कैसे की इस सांस से जिंदा हूं मै,
ये सांस भी तो तेरी याद के बाद ही आती है।
मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी,
ना तुझे पाने की, ना तुझे भुलाने की।
दर्द तो हम रोज सह रहे हैं
पर कम्बखत मौत आती ही नहीं
खता क्या हुई थी हमसे
साली ये जिंदगी बताती ही नही..
दर्द तो हम रोज सह रहे हैं
पर कम्बखत मौत आती ही नहीं
खता क्या हुई थी हमसे
साली ये जिंदगी बताती ही नही..
तू दिल के करीब होकर भी दूर है,
दिल तेरी ही वजह से इतना मजबूर है,
तेरे बिना मेरा बहुत बुरा हाल है,
ये दिल अब पत्थर की तरह चूर चूर है।
♥ज़माने में. आए हो तो जीने का हुनर रखना♥
.दुश्मनो .से .खतरा नहीं बस अपनों पर .नजर रखना
कैसे करू 😣भरोसा गैरों के ❤️ प्यार पर
अपने ही 😁मजा लेते हैं 🙏🏻अपनों की हार पर💥💥
हाथ पकडकर 🤝 रोक लेता😱
अगर 🤩तुझपर जरा भी 😲जोर मेरा होता,
ना रोते ??तेरे लिए इस तरह 😟 अगर
जिन्दगी मे तेरे 😇बिना अकेला ना होता❌
मोहब्बत करने में औरत से कोई जीत नही सकता,
और नफरत करने में औरत को कोई हरा नही सकता है।
अब तो हमे उदास रहना भी अच्छा लगता है,
किसी के पास न होना भी अच्छा लगता है,
अब मैं दूर हूँ तो मुझे कोई फर्क नही पड़ता,
क्योंकि मुझे किसी की यादो में आना भी अच्छा लगता है।
मुझे ढूंढने 🧐की कोशिश अब❌ न किया कर,
तूने रास्ता 😞बदला तो मैंने मंज़िल💫 बदल ली.😇😇
वो हमे भूल भी जाएं तो कोई गम नही,
जाना उनका जान जाने से भी कम नही,
जाने कैसे जख्म दिए हैं उसने इस दिल को,
कि हर कोई कहता है कि इस दर्द का कोई मरहम नही!
चाहत इतनी थी की उनको दिखाई न गई,
चोट दिल पर लगी इसलिए दिखाई न गई,
हम चाहते तो थे सारी दूरियां मिटाना,
लेकिन दूरियां इतनी थी की मिटाई न गई।
..रात आ .कर .गुज़र भी जाती है
..इक हमारी .सहर नहीं .होती
बस एक❌ भूलने का हुनर ही तो❌ नहीं आता,
वरना भूलना 🤯तो हम भी बहुत🤪 कुछ चाहते है..💔💔
हमने कब माँगा है,
अपनी वफाओं का सिला,
बस दर्द देते रहा करो,
मोहब्बत बढ़ती जाएगी।
तेरे लिए लड़ लिए सबसे,
लेकिन हम हार गये अपने नसीब से।
पढ़ कर तेरी चैट पुरानी
दिल मेरा आज रो बैठा
मिले तो बहुत जिंदगी में
पर तुझ जैसा बेवफा नहीं देखा
इन आँखों में सूरत तेरी सुहानी है,
मोम की तरह से पिघल रही मेरी जबानी है,
जिस तरह से सितम हुए थे हम पर,
मर जाना चाहिये था,
पर जिन्दा है, ये बड़ी हैरानी है।
सुनो! प्यार में झूठ चलता है
लेकिन प्यार झूठा नही चलता है
हमे तो प्यार के दो लफ्ज़ भी ना नसीब हुए,
और बदनाम ऐसे हुए जैसे इश्क के बादशाह थे हम।
इन आँखों में सूरत तेरी सुहानी है,
मोम की तरह से पिघल रही मेरी जबानी है,
जिस तरह से सितम हुए थे हम पर,
मर जाना चाहिये था,
पर जिन्दा है, ये बड़ी हैरानी है।
तुम्हारे चाँद से चहरे पर गम अच्छे नही लगते,
एक बार हम से कह दो तुम चले जाओ,
हमे तुम अच्छे नही लगते।
सफ़र में अधूरे छूट गए
तुमसे दूर जाकर टूट गए
तुमसे बेपनाह मोहब्बत की हमने
और तुम ही हमे यादों में तनहा छोड़ गए
Sad Shayari For Boys !
इतना हो 💝गया है तुमसे प्यार ❤️कि अब
जीने के 💑लिए सांसो की❌ नहीं तुम्हारी जरूरत है 🙏🏻
मुझे पता है, जब मैं नहीं होता तो तुम क्यों रोते हो,
मुझे याद करो shayari sad
भले ही तुम मेरे पीछे हो गए हो,
फिर भी मुझे तुम्हारी याद आएगी।
मेरे बिना अपनी जिंदगी गुजार लोगे तुम
इश्क हूं कोई बुखार नहीं दवा से उतार लोगे तुम
कौन किसे दिल में जगह देता है,
पेड़ भी सूखे पत्ते गिरा देता है,
वाकिफ है हम दुनिया के रिवाजों से,
जी भर जाए तो हर कोई भुला देता है
♥ में भी.घरी बन जाऊं.तेरी खातिर
कोई. डाले.तो सही तुझे मेरी झोली में♥
मेरी मोहब्बत है वो कोई मजबूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाए, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है के बसा है मेरी सांसों में,
वो सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!
हर घड़ी इस जिंदगी को आज़माया है हमने,
इस जिंदगी में सिर्फ गम पाया है हमने,
जिस ने हमारी कभी कदर ही न जानी,
उस वेबफा को इस दिल में बसाया है हमने।
Must Read !
Amazing mahabharat Story “ Megnath ko kisne maraa “
Thank You.
Doston aap sabhi ka bhtt dhanywaad hmare Sad shayari for boys | 2023 | blogpost ko pahne ke liye . doston comment jrur kare apke comment se hamara hausla badhta hai . Hm apke liye ese hi majedar or dhuwadar jokes and shayari laate rehege .
( shayarhindi sigining off…… )
Image of sad shayari😭 hindi,
sad shayari😭 hindi,
Image of sad shayari😭 life boy english,
sad shayari😭 life boy english,
Image of Love Sad Shayari,
Love Sad Shayari,
sad shayari😭 life 2 line,
Sad shayari for boys attitude,
sad shayari😭 life boy 2 line,
sad shayari😭 life 2 line english,
sad shayari😭 life in hindi,