{Best 100+}Struggle Motivational Quotes in Hindi : मेहनत करने से दिमाक,और सच बोलने से दिल साफ रहता है | Hello doston toh kese ho app sabhi log ek bar fir se app sabhi ka swagat hai shayarhindi.com par . No 60 jarur padhna bhtt unique hai.
Struggle Motivational Quotes in Hindi !

जरा दरिया की तह तक तू पहुंच जाने की हिम्मत कर,
तो फिर ऐ डूबने वाले किनारा ही किनारा है।
Success Motivational shayari for students

कैसे हार जाऊं मैं इन तकलीफों के सामने
मेरी माँ तरक्की की आस में कब से बैठी है

मेहनत करने से दिमाक
और सच बोलने से दिल साफ रहता है

इतना काम करिए कि काम
भी आप का काम देखकर
आपकी कदर करने लगे

अगर ज़िन्दगी में कुछ बड़ा करना तो एक बात हमेशा याद रखना
प्यार,इश्क़,मोहब्बत से हमेशा दूर ही रहना
Best Motivational Shayari ! 2023

हौंसला होना चाहिए बस
ज़िन्दगी तो कही से भी शुरू हो सकती है

मेरे इरादे इतने कमजोर नही
जो लोगो की बातों से टूट जाए

खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है!

जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,
जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,
बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,
जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।
पसंद है मुझे उन लोगों से
हारना जो मेरे हारने की
बजह से पहली बार जीते हैं
मंजिल की अहमियत कैसे पहचानोगे
अगर शिखो गे नहीं गलती से
तो सही को कैसे पहचानोगे
आपकी हर बोली पर ताली होगी,
आप मेहनत कर के तो देखो।
मुस्कुराते चेहरों के पीछे छुपे कितने गम भी हैं,
आपकी मुसकुराती आँखे कभी नम भी हैं,
ज़िन्दगी में हम बस यही दुआ करतें हैं,
आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योंकि आपकी हँसी के दीवाने हम भी हैं।
उठो ,
जागो और तब तक नहीं रुको
जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये ।
राह बदले या बदले वक़्त,
हम तो अपनी मंज़िल पाएंगे,
जो समझते है खुद को बादशाह,
एक दिन उसे अपने दरबार में जरूर नचाएंगे।
न पूछो कि मेरी मंजिल कहा हैं,
अभी तो सफर का इरादा किया है
न हारूंगा हौंसला उम्र भर यह मैनें
किसी से नहीं खुद से वादा किया है।
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा
परिंदों को एक दिन मंजिल मिलेगी
यह पहले हुआ उसके पर बोलता है
अक्सर वही लोग याद किया जाते है
जिसकी हुनर बोलते है
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलोनो को हवा में उछाला नहीं जाता,
मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती है आसान,
क्योंकि हर काम तकदीर पे टाला नहीं जाता।
सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो,
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
Struggle Motivational Quotes in Hindi !
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,
तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।
हर मोड़ पे रुक जाते हो,
इतना डरते क्यों हो? गर इतना ही डरना था
तो घर से निकलते क्यों हो?
सफलता उन्हें नहीं मिलती
जिनकी ख्वाब बड़े होते हैं ,
सफलता तोह उनको मिलती हैं
जो अपनी ख्वाबों को पूरा करने
के लिए हर हाल में जिद में खड़ा रहता हैं
अगर आपको कोई काम करने में
डर लग रहा है,
तो आप सही कर रहें है
क किसी काम को हम शुरू नहीं करते
तब तक वह काम नामुमकिन ही लगता है
दुनिया में सबसे कीमती गहना इंसान का परिश्रम
होता है और जिंदगी में इंसान का सच्चा साथी उसका आत्मविश्वास होता है
जो अपने हालातों से लड़ना जानते है,
वो शिखर पर भी पहुंचना जानते है।
जीवन मे सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है ,
जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते । “
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,
कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।
जिसने कहा कल दिन गया टल
जिसने कहा परसो बीत गए बरसो
जिसने कहा आज उसने किया राज
हमने ज़िंदगी जीना सीखा है पत्थरों से,
ठोकरे हमारा क्या बिगाड़ेगी।
ज़िन्दगी कुछ साल के Lease पर मिली है
रजिस्ट्री के चक्कर मे ना पड़े
मस्त रहे,स्वस्थ रहे
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते
हर सफल लोगों में एक बात समान होती है,
वो हर हाल में बस अपनी मंजिल पाना चाहते हैं।
अपने हौसले बुलंद कर
मंज़िल तेरे बहुत करीब है
बस आगे बड़ता जा
यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।
कामयाब होने के लिए
अपनी मेहनत पर विश्वास रखना पड़ता है,
किस्मत तो जुए में आज़माई जाती है।
कुछ पाने के लिए कुछ खोना नही
कुछ करना पड़ता है
मैंने कुछ लोग लगा रखे हैं,
पीठ पीछे बात करने के लिए,
पगार कुछ नहीं है उनकी
पर काम बड़ी ईमानदारी से करते हैं।
जन्म मरण कि रीत को भुलो जीवन का चल साथी बन जा,
कोई गर न हो संग में तो खुद में खुद का साथी बन जा।
एक सपना जादू से हकीकत नहीं बन सकता ; इसमें पसीना ,
दृढ संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है.
ज़िन्दगी ने सबकुछ लेकर एक यही बात सिखाई है,
खाली जेबों में अक्सर हौसले खनकते हैं।
जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे,
ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी।
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।
कमजोर होते है वो लोग जो शिकवा किया करते है
उगने वाले तो पत्थर का सीना चीर के भी उगा करते है
सोचने वालों की दुनिया… दुनिया वालों की सोच से अलग होती है
जितना रूठना हैं रूठ ले पगले एक दिन ऐसा आएगा,
जब में रूठ जाउंगी तो तू रूठना ही भूल जायेगा।
कभी भी हर ना मानो क्या पाता
आपकी अगली कोशिश मैं
आपका जीत चुप हो सकता है
जो खोया है उससे बेहतरीन पाएंगे,
सब्र रख मेरे दोस्त अपने भी दिन आएँगे।
जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।
वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है,
वही है जिन्दा,
जिसकी प्यास जिन्दा है, श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं,
जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है!!
खुद को किसी की अमानत समझाकर ,
हर लम्हा वफादार रहना ही इश्क हैं … !
कुछ लोगों को उम्र नहीं
जिम्मेदारी समझदार बना देती है
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता,
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े,
तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता।
ज़िंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हँसकर हमें,
आजमाइश की हदों को… आजमाना चाहिए।
जीवन में समस्याओं का सामना
इसलिए करना पड़ता है ताकि
हम उन से लड़कर और भी
मजबूती के साथ निखर कर आये।
अपने अंदर ??से अहंकार को निकाल कर
स्वयं को हल्का करें
क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है
खोल दे पंख मेरे , कहता है परिंदा .. अभी और उड़ान बाकी है
ज़मीन नहीं है मंजिल मेरी , अभी पूरा आसमान बाकी है
खुद की कमजोरी पर नही
काबिलियत ओर ध्यान दो
हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है ..
सीख उस समंदर से .. जो टकराने के लिए .. पत्थर ढूंढता है
कठिन रास्तों से ना घबराएं,
कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत
मंजिल तक ले जाती है।
जीतने का असली मज़ा तो तब है,
जब सब आपके हारने
का इंतज़ार कर रहे हो !
लोग तुम्हें सिखाएंगे चलना,
चलना तो तुम्हें खुद पड़ेगा।
कुछ अलग करने से पहले,
अलग सोचना बहुत जरूरी है।
कई लोग मुझको गिराने मे लगे है,
सरे शाम चिराग भुझाने मे लगे है,
उन से कह दो क़तरा नही मैँ ? समन्द्र हूँ,
डूब गये वो ख़ुद जो डूबाने मे लगे है!??
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है…
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.
ज़िन्दगी की कहानी को बेवजह मत गुज़ार,
इनमें तुझसे ज्यादा दूसरो का कुसूर है।
अगर मेहनत आदत बन जाए तो
कामयाबी ‘मुकद्दर’ बन जाती है।Must Read !
Amazing Story “ Shiv Chalisa Pdf “
Thank You.
Doston aap sabhi ka bhtt dhanywaad hmare Struggle Motivational Quotes in Hindi blogpost ko pahne ke liye . doston comment jrur kare apke comment se hamara hausla badhta hai . Hm apke liye ese hi majedar or dhuwadar jokes and shayari laate rehege .
( shayarhindi sigining off…… )
Image of Life struggle Quotes in english,
Life struggle Quotes in english,
Image of Struggle Shayari in english,
Struggle Shayari in english,
life is struggle in hindi meaning,
best 100+ inspirational struggle motivational quotes in hindi ,
णादायक संघर्ष प्रेरक उद्धरण।,
संघर्ष और सफलता status,
संघर्ष की जीत होगी,
संघर्ष की जीत शायरी,
स्ट्रगल लाइफ स्टेटस,