Best 99+ Success Motivational Shayari in Hindi
| Dec 2022 |
Success Motivational Shayari : Hello doston toh kese ho app sabhi log ek bar fir se app sabhi ka swagat hai shayarhindi.com par . Aaj Hum apke liye laye ek esa blogpost jo apko apne jivaan k bhhut se kathin situation me help Success Motivational Shayari . Doston hum sub k life me koi na koi esa point jarur aata h jaaha hm bilkul tut jate hai or hme ki ummid bi nahi dikhai deti . oos situation me Hme kuch ummid ki jarurat hoti hai doston aaj ye blogpost apka wo ummid bnaega apka wo sahara banega . toh seatbelt ko tight kriye or bane rhiye hmare sath shayarhindi.com par doston agr apko hindi shayri me intrest hai toh hmare website to jarur visit karen . No 60 jarur padhna bhtt unique hai.
How to Save Plants ?
[ Success Motivational Shayari ]
(1)

जीवन मे सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है ,
जिसे लोग कहते है कि आप नही कर सकते
(2)

सोच जब तक तंग है
जीवन तब तक जंग है।
(3)

घायल तो यहां हर एक परिंदा
है लेकिन जो फिर से उड़
सका वही जिंदा है।
(4)

तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश हैं,
तू चल तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है।
(5)

सफलता मेहनत से मिलेगी किस्मत से
नहीं अगर किस्मत से मिलती होती तो
आप बहुत अमीर घराने में जन्म लेते।
(6)

क्योंकि बात तो उन्हीं की होती है
“जिनमें कोई बात होती है”
(7)
मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं।
(8)
मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं।
(9)
विकल्प मिलेंगे बहुत,
मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफी है,
मंज़िल तक जाने के लिए!
(10)
क्यों रुक जाते हो चार दिन की
मेहनत के बाद, वक्त लगता है
बीज को फसल बनने में!
(11)
आज मेहनत करेगा तो कल चैन से बैठकर खाएगा,
अपने Dreams पर Focus कर प्यार तो बाद में भी हो जाएगा।
(12)
जितना बड़ा सपना होगा
उतनी बड़ी तकलीफें होगी
और जितनी बड़ी तकलीफें होगी
उतनी ही बड़ी कामयाबी होंगी
(13)
जीवन में कितनी ही परेशानी क्यों न आये कमजोर मत होना
क्योंकि सूरज की तपन से समंदर भी कभी सूखा नही करते..!
Best Life Good Morning Quotes.
(14)
ज़िन्दगी में कुछ ऐसा कर जाओ,
135 करोड़ आबादी वाले देश में
अपना नाम बना जाओ
(15)
किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती हैं,
बैठ कर सोचते रहने से नहीं।
(16)
खुद के सपनों के पीछे इतना भागों की
एक दिन तुम्हें पाना लोगों के लिए सपना बन जाए..!
(17)
जिम्मेदारियां भी खूब इम्तिहान लेती है
जो निभाता है उसी को परेशान करती है।
(18)
मायूस मत हो बंदे वजूद तेरा छोटा नही,
तू वो कर सकता है जो किसी ने सोचा नही।
(19)
अगर आप उस वक्त मुस्कुरा सकते हो,
जब आप पूरी तरह से टूट चुके हो तो
दुनिया में आपको कोई भी हरा नहीं सकता।
Killer success motivational shayari
(20)
जब लोग आपका मुकाबला नहीं कर सकते,
तब वो आपसे नफरत करने लगते हैं।
(21)
इंसान की सोच हीं उसे बादशाह बना देती है
जरूरी नहीं है कि हर किसी के पास डिग्री हो।
(22)
हम मोहताज़ नहीं किस्मत के
हम अपने दम पर
बहुत कुछ करना जानते हैं।
(23)
आग लगा दो सीने मे,
जब तक लाख ना आए महीने में।
(24)
जो इंसान शक्ति ना होते हुए भी,
मन से हार नही मानता, उसे दुनिया
की कोई ताकत हरा नहीं सकती!
(25)
सही दिशा और सही समय
का ज्ञान न हो तो उगता हुआ
सूरज भी डूबता हुआ दिखता है।
(26)
रुतबा युही बरकरार रहेगा भले ही
उजाड़ने वाले दिन रात एक कर दे।
(27)
नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते है
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है।
(28)
खोल दे पंख मेरे कहता परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पुरा आसमान बाकी है।
(29)
आपकी आज गवाई हुई नींद
आपको कल अच्छे से
सोने का मौका देगी।
(30)
Struggle से कभी डरना नहीं चाहिए,
क्योंकि ये भी एक कहानी है
जो Successful होने के बाद सबको बतानी है!!
(31)
लोग वाकिफ़ है मेरी आदतो से,
रुतबा कम पर लाजवाब रखता हु।
(32)
हम बात खत्म नही करते
कहानी खत्म करते है
(33)
भीड़ का हिस्सा नहीं,
भीड़ का कारण बने।
(34)
याद रखना जिंदगी हर एक Looser को
Legend बनने का मौका ज़रूर देती है ।
(35)
इज्जत उसको दो जो हकदार है
यू तो मेरा कुत्ता भी वफादार है
success motivational shayari 2 line in hindi
success motivational shayari in hindi
success motivational shayari for student
(36)
कभी अकेला चलना पड़े
तो डरना मत क्योंकि
शमशान, शिखर और सिहसन
पर आदमी अकेला ही होता है।
(37)
इस दुनिया की हर चीज सस्ती है मेरे भाई !
बस तुम मेहनत थोड़ी ज्यादा करो।
(38)
मशहूर होने का शोक नही मुझे
बस कुछ लोगो का गुरुर तोड़ना है.
(39)
एक ना एक दिन मंजिल
मिल ही जायेगी,
ठोकरे जहर थोड़े हैं
जो खाकर मर जाऊंगा।
success motivational shayari for study
(40)
किस्मत का तो पता नहीं लेकिन
बाजिया एक दिन जरूर पलट देंगे।
(41)
अगर प्यार करने का इतना जूनून है
तो किताबों से करो क्योंकि
यह लोग की तरह धोखा नहीं देती..!
(42)
कुछ लोग समझदार बनकर घमंड
में रहें, और कुछ लोग बेवकूफ
दिखकर ही दुनियां जीत ली।
(43)
मेरे गांव में कहावत है
जब लोग तुम्हारे खिलाफ़
बोलने लगे तो समझ
लो तरक्की कर रहे हो
success motivational shayari 4line in hindi
success motivational shayari in hindi 2022
success motivational shayari for student 2022
(44)
मुझे इस दुनिया से कोई हमदर्दी नही है।
मैं अपनी धुन में चलने वाला परिंदा हु।
(45)
रास्ते कहाँ खत्म होते हैं,
जिंदगी के सफर में;
मंज़िलें तो वही हैं,
जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ।
(46)
कुछ इस तरह ज़िद करना सीखो
जो लिखा ही नहीं इस मुकद्दर में
उसे हासिल करना सीखो…!!
(47)
लड़ाई अब खुद से है
खुद को बदलने की।
(48)
जब जीत की जिद हो जाए तो,
घाव मायने नहीं रखता।
(49)
नशा दौलत का नहीं ,
कामयाबी का रखो
ज़िद मोहब्बत की नहीं,
मंजिल की रखो।
(50)
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है…!!
(51)
इतिहास लिखने के लिए
कलम नही, हौसलों की
जरूरत होती है।
(52)
हमे किसी समय निराश होने की जरूरत नहीं,
सिर्फ परिस्थितिया ही कमज़ोर होती है हम नही।
(53)
तरक्की इतनी करो,
सासें चले या ना चले
नाम चलता रहना चाहीएं
(54)
खुद के सपनों के पीछे इतना भागिये की
एक दिन तुमसे मिलना भी लोगों का सपना बन जाए !
(55)
अकेले होना और अकेले रोना,
इंसान को बेहिसाब मजबूत बना देता है।
(56)
लोग वाकिफ़ है मेरी आदतो से
रुतबा कम पर लाजवाब रखता हु।
(57)
भरोसा रखना उस रब पर
जो यहां तक लाया है आगे
भी ले जायेगा ।
(58)
हमेशा सोच जीत की रखो,
कामयाबी मिलना बिल्कुल तय है।
(59)
रोज़ रोज़ जलते हैं ,
फिर भी खाक़ न हुए ,
अजीब हैं कुछ ख़्वाब भी ,
बुझ कर भी राख़ न हुए।
(60)
Life जितनी Hard होगी,
आप उतने ही Strong बनोगे,
आप जितने Strong बनोगे,
Life उतनी ही Easy होगी !
(61)
देर होने का मतलब ये नहीं कि
आप हार गए, हो सकता है
कि लंबी छलांग की तैयारी में हों
(62)
दुनिया की कोई भी परेशानी
आपके हिम्मत से बड़ी नहीं होती है।
(63)
Intelligent वो नहीं होते
जो School में Top करते है
Intelligent वो होते है जो
Life मे Top करते है।
(64)
जीयो ऐसे जैसे कल मरने वाले हो।
सीखो ऐसे जैसे सदा जीने वाले हो।
(65)
गिरे हुए पत्तों ने सिखाया है कि बोझ
बन जाओगे तो अपने भी गिरा देंगे
(66)
निखरता वही है जो
पहले सबसे ज्यादा
बिखर चुका होता है
(67)
जीत कर दिखाओ उनको,
जो तुम्हारी हार का इंतजार कर रहे है
(68)
कोशिश हमेशा जारी रखो,
क्योकि तकदीर बदले या न
बदले पर वक्त जरूर बदलता है।
(69)
कोशिश हमेशा जारी रखो,
क्योकि तकदीर बदले या
न बदले पर वक्त जरूर बदलता है।
(70)
सोचने से कहा मिलते हैं
तमन्नाओं के शहरे चलना भी
जरूरी है मंजिल पाने के लिए।
(71)
अग़र आप आराम की ज़िन्दगी चाहते है
तो आपको थोड़ी परेशानी तो उठानी पड़ेगी।
(72)
त्याग के बिना कुछ भी पाना संभव नहीं
क्योंकि सांस लेने के लिए भी
पहले सांस छोड़नी पड़ती है…!!
(73)
जब सब साथ छोड़ दे
तब किताबों को
अपना हम सफर बना दो
success motivational shayari in hindi
hindi success motivational shayari 2022
student success motivational shayari student 2022
(74)
मंज़िल तो मिल ही जाएगी भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं।
(75)
तेज हवाओं में उड़ते है जो,
उन परिंदों के पर नहीं,
हौसले मजबूत होते है..
(76)
चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते है,
उँगलियाँ भी उनपर ही उठती है जो मशहूर होते है।
(77)
समय हर समय को बदल देता है
बस समय को थोड़ा समय चाहिए..
(78)
घायल तो यहां हर परिंदा है.
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है..
(79)
खोठे सिक्कें जो ख़ुद चले नही बाजार में,
वो भी कमियां खोज रहे है हमारे किरदार में।
(80)
नया दिन है नयी बात करेंगे
कल हार कर सोये थे
आज फिर नई शुरुआत करेंगे…!
(81)
जो पूरी तरह से गिरकर कर भी
खड़ा हो उसे कोई कैसे हरा सकता है।
(82)
जिंदगी में वो ही व्यक्ति असफल होते हैं,
जो सोचते तो बहुत है मगर करते कुछ भी नहीं…!!
(83)
हमारी जिन्दगी साईकिल चलाने जैसी है ,
बैंलेंस बनाये रखने के लिए
हमेशा बिना रुके आगे बढ़ते रहना चाहिए
(84)
सिर्फ खुशी के लिए काम करेंगे तो
केवल खुशी ही मिल पाएगी लेकिन
खुश होकर काम करेंगे तो खुशी के
साथ सफलता भी मिल जाएगी।
(85)
खुद को इतना काबिल बनाना हैं
की पाने वाले को कदर हो
और खोने वाले को अफसोस…!
(86)
उम्मीद जिंदा रखिये साहब,
आज हँसने वाले कल तालियां भी बजायेंगे!
(87)
हर बार डर कर पीछे हटने से
अच्छा है, एक बार डर का डटकर
मुकाबला कर लेना चाहिए ।
(88)
इंसान होना भाग्य की बात है मगर
इंसानियत होना सौभाग्य की बात है
(89)
सिर्फ एक इंसान ही
आपको आगे लेकर जाएगा,
और वो हैं आप खुद
(90)
हर उस चीज में RISK लो
जो तुम्हारे सपने पूरे करने में
तुम्हारी मदद करे..!
(91)
याद रखना जिंदगी हर एक
Looser को Legend बनने
का मौका ज़रूर देती है ।
success motivational shayari for life
success motivational shayari for boys
success motivational shayari 2022
(92)
आपकी जिंदगी
आपके हाथ में है
किसी और का
इंतजार मत करो।
(93)
कल जो होगा सोचना छोड़
दो बस मेहनत करके सब
रिकॉर्ड तोड़ दो।
(94)
उम्मीद जिंदा रखिये साहब,
आज हँसने वाले कल तालियां
भी बजायेंगे!
(95)
नशा दौलत का नहीं ,कामयाबी
का रखो ज़िद मोहब्बत की नहीं,
मंजिल की रखो।
(96)
सफलता मेहनत से मिलेगी किस्मत से
नहीं अगर किस्मत से मिलती होती तो
आप बहुत अमीर घराने में जन्म लेते।
(97)
सफलता का कोई मंत्र नहीं है ,
यह सिर्फ मेहनत और लगन
का फल होता है!
(98)
मिसाल क़ायम करने के लिए !
अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है !!
(99)
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।
(100)
हर बहाना किनारे रख दीजिए
और इस बात को याद रखिये
कि हाँ मैं कर सकता हूँ…
(101)
जो दर्द आज सह रहे हो,
आगे चलकर वही तुम्हारी ताकत बनेगा!!
(102)
जो इंसान शक्ति ना होते हुए भी,
मन से हार नही मानता, उसे दुनिया
की कोई ताकत हरा नहीं सकती!
(103)
दुनिया की कोई भी परेशानी आपके
हिम्मत से बड़ी नहीं होती है।
(104)
अपने Dreams के पीछे भागो
लोग दौड़कर आपके पीछे भागेंगे ।
(105)
उम्मीद जिंदा रखिये साहब,
आज हँसने वाले कल तालियां
भी बजायेंगे!
(106)
सब चीजें किस्मत से नहीं मिलती
कुछ चीजों के लिए काबिल
बनना पड़ता है।
(107)
किस्मत सिर्फ मेहनत से
बदलती हैं, बैठ कर सोचते
रहने से नहीं।
(108)
चाहे कितनी भी मुसीबत आ
जाए लेकिन मैं अपने लक्ष्य को
कभी नहीं छोडूंगा।
(109)
जीतने के लिए ज़िद्दी होना पड़ता है
हारने के लिये एक डर ही काफी है…!
(110)
तुम जहां हो वहीं शुरू करो,
जो तुम्हारे पास है उसका उपयोग करो,
जो तुम कर सकतो हो वो करो।
(111)
दुनिया को छोड़ो सबसे पहले
उसे खुश रखो, जिसे तुम रोज
आयने में देखते हो ।
(112)
जहाँ अपने छोड़ जाते हैं,
वहाँ से कामयाबी शुरू होती हैं।
(113)
पानी अगर शांत हैं तो,
गहराई से मजाक नहीं करते।
(114)
इतनी देर भी मत कर देना
कि सपने केवल सपने ही रह
जाये और उम्र निकल जाये…!
(115)
जीवन में सही समय
कभी नही आता है
जब आप शुरुआत कर देते हैं
वही सही समय होता है
best success motivational shayari for life
hindi success motivational shayari for boys
study success motivational shayari
(116)
कभी ये मत सोचिए कि आप
अकेले हो, बल्कि ये सोचिए कि
आप अकेले ही काफी हो
(117)
क्यों रुक जाते हो 4 दिन की
मेहनत के बाद अरे वक्त लगता है
बीज को फसल बनने में
(118)
जिस दिन मन हारने लगे
उस दिन अपने आप से पूछना
शुरू क्यों किया था ?
(119)
जिंदगी मिली है तो कुछ बनकर दिखाओ
आज वक्त खराब है तो क्या
एक दिन इसे बदल कर दिखाओ..
(120)
सफलता पाने के लिए जेब में
गांधी हो या ना हो लेकिन दिल में
आंधी जरूर होनी चाहिए।
(121)
बड़े सपने पूरे करने के लिए
बड़ी मुसीबतों का सामना
करना पड़ता है।
(122)
समय समय का खेल है छोटे,
जिसका आ गया वो छा गया !
(123)
जितना बड़ा Dream होगा
उतनी बड़ी Problem होगी
जितनी बड़ी Problem होगी,
उतनी बड़ी success होगी।
(124)
नशा दौलत का नहीं, कामयाबी
का रखो ज़िद मोहब्बत की नहीं,
मंजिल की रखो।
(125)
केवल आत्मविश्वास होना
चाहिए जिंदगी तो कहीं से भी
शुरू हो सकती हैं।
(126)
हर बहाना किनारे रख दीजिए
और इस बात को याद रखिये
कि हाँ मैं कर सकता हूँ…
(127)
किसी चीज की सिर्फ चाह रखने से
कुछ नहीं होता तुम्हे उसकी भूख होनी
चाहिए ।
(128)
नशा दौलत का नहीं , कामयाबी
का रखो ज़िद मोहब्बत की नहीं,
मंजिल की रखो ।
(129)
इतिहास तुझे ही रचना है,
क्योंकि तुझसे ज्यादा काबिल
Image of Success Motivational Shayari in english\Success Motivational Shayari in english\Image of जुनून मोटिवेशनल शायरी\जुनून मोटिवेशनल शायरी\Image of जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी\जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी\Image of खतरनाक मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन\खतरनाक मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन\success shayari 2 lines\खतरनाक मोटिवेशनल शायरी\गर्ल्स मोटिवेशनल शायरी\मोटिवेशनल शायरी 4 लाइन\
Thank You.
Doston aap sabhi ka bhtt dhanywaad hmare success motivational shayari blogpost ko pahne ke liye . doston comment jrur kare apke comment se hamara hausla badhta hai . Hm apke liye ese hi majedar or dhuwadar jokes and shayari laate rehege .
( shayarhindi sigining off…… )