सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है, आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है, खुशियों के फूल हों आपके आँचल में, ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।

 हर सुबह नए दिन की शुरुआत होती है, किसी अपने से बात हो तो खास होती है, हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो, तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती हैं।

 सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है, हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है, कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी, सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।

सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी, प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार, अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें, हमारा एस.एम.एस. ले कर आया है ढेर सारा प्यार।

रात गुजरी फिर महकती सुबह आई, दिल धड़का फिर आपकी याद आई, हमने महसूस किया उस हवा को, जो आपको छूकर हमारे पास आई।

 तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे, हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे, जब भी टूटने लगें तेरी साँसे, खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।

 सुबह का उजाला सदा तेरे साथ हो, हर दिन हर पल तेरे लिए ख़ास हो, दिल से दुआ निकलती है तेरे लिए, कि मेरा दोस्त कभी भी न उदास हो।

 फूल बिछते रहे जिंदगी की राह में, हंसी चमकती रहे आपके चेहरे पर, कदम कदम पर मिले ख़ुशी हजार आपको, दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।